महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान की कार दुर्घटनाग्रस्त

0 7

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नसीम खान की कार दुर्घटनाग्रस्त

नसीम खान महाराष्ट्र में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संयोजक हैं.

नांदेड़ (महाराष्ट्र):

महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री नसीम खान की गाड़ी का नांदेड़ में एक्सिडेंट हो गया. सामने से आ रही एक दूसरी कार से उनकी कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में नसीम खान के पैर में चोट लगी है. घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है. नसीम खान मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और महाराष्ट्र में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संयोजक हैं.

राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र पहुंचेगी. 7 नवंबर को शाम करीब 7 बजे ये यात्रा पड़ोसी राज्य तेलंगाना से महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के देगलूर पहुंचने वाली है. देगलूर नगर परिषद के पास छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा. नांदेड़ जिले में भी कई मंडलियां इस यात्रा में हिस्सा लेगी.

कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही इस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए ‘मैं चलूंगा’ का नारा दिया गया है. कांग्रेस का कहना है कि महाराष्ट्र में इस यात्रा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना, जनता दल, जन आंदोलन, सामाजिक संगठनों, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों और बुद्धिजीवियों का समर्थन मिला है.

Featured Video Of The Day

मुंबई के फैशन स्ट्रीट में आग, जलकर राख हुए लाखों के कपड़े

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.