घर का दरवाजा ‘गुलाबी रंगने के जुर्म में’ इस महिला पर लगा 19 लाख रुपए का जुर्माना

0 15

घर का दरवाजा ‘गुलाबी रंगने के जुर्म में’ इस महिला पर लगा 19 लाख रुपए का जुर्माना

दो बच्चों की मां को 2019 में अपने मां-बाप से यह घर मिला था

एक महिला पर घर का दरवाजा गुलाबी रंगने के लिए 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह घटना स्कॉटलैंड की है और यह गुलाबी रंग जॉर्जियन घर के साथ मेल भी खा रहा था, उस समय यह रंग काफी लोकप्रिय भी था. इंडीपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार,  एडिनबरा के स्कॉटलैंड में एक महिला को चेतावनी दी गई कि अगर उसने घर के दरवाजे का रंग नहीं बदला तो उस पर 20,000 पाउंड का जुर्माना लगाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें

एडिनबरा के न्यू टाउन एरिया में रहने वाली 48 साल की मिरंडा डिकसन ने पिछले साल भी अपने घर का दरवाजा गुलाबी रंगा था लेकिन सिटी काउंसिल प्लानर्स ने नए रंग पर आपत्ति जताई और जोर डाला कि उसे सफेद ग्लॉस रंग में रंगा जाए. इस महिला का हालांकि कहना है कि उसके दरवाजे के खिलाफ शिकायत बुरी नीयत से की गई. 

दो बच्चों की मां को 2019 में अपने मां-बाप से यह घर मिला था और उन्होंने दो साल लगा कर इसे रिनोवेट किया. फिनिशिंग टच देने के लिए उन्होंने सामने के दरवाजे को गुलाबी रंग में रंगा. 

उन्होंने इंडीपेंडेंट से  कहा कि “ब्रिटेन में ब्रिस्टल, नॉटिंग हिल और हैरोगेट में दरवाजे रंग-बिरंगे होते हैं और घर लौट कर सामने का दरवाजा मुझे खुशी देता है. मुझे इस पर गर्व है.” 

यह दरवाजा सोशल मीडिया यूजर्स के बीच लोकप्रिय है. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस दरवाजे के आगे तस्वीरें खिंचवाई हैं. लेकिन एडिनबरा की सिटी काउंसिल को नए रंग पर आपत्ति है और उन्होंने दरवाजा सफेद रंगने का आदेश दिया है.  

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.