दुल्हन के पापा स्टेज पर चढ़कर आइटम सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, ताली पीटते रह गए मेहमान
Father Enjoying On Wedding: शादी फंक्शन में जब तक डांस का तड़का ना लगे सब कुछ फीका ही लगता है. सोशल मीडिया पर आये दिन शादी की रस्मों और डांस के वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. इन में से कुछ में बारतियों का गर्दा उड़ाता डांस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा होता है, तो कभी रिश्तेदारों को सिखाये गए डांस स्टेप्स के मूव्स चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन के पापा स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते हुए इस फंक्शन पर अपने डांस मूव्स से चार चांद लगा रहे हैं.