गुरुग्राम में वाहन जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो SUV सवार ने चढ़ा दी गाड़ी, हालत नाजुक

0 2

गुरुग्राम में वाहन जांच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो SUV सवार ने चढ़ा दी गाड़ी, हालत नाजुक

प्रतिकात्मक फोटो

गुरुग्राम (हरियाणा):

गुरुग्राम में सामान्य वाहन जांच के दौरान यातायात पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने एसयूवी को रूकने को कहा, लेकिन कार चालक ने ना सिर्फ उन्हें 50 मीटर तक घसीटा, बल्कि उन्हें कुचल भी दिया. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर सेक्टर-52, आंबेडकर चौक पर हुई इस घटना में एएसआई हरप्रीत (35) का पैर टूट गया और अन्य कई गंभीर चोटें आयी हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद कांस्टेबल सोमबीर की शिकायत पर सेक्टर 53 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.