दिल्ली की योग क्लास के मामले में मनीष सिसोदिया ने एलजी से की मुलाकात

0 9

दिल्ली की योग क्लास के मामले में मनीष सिसोदिया ने एलजी से की मुलाकात

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को उप राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात की. उन दोनों के बीच योग क्लास के मामले पर बातचीत हुई. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने LG साहब से विनती की है कि योग कर रहे 17000 लोगों में से अधिकतर पोस्ट कोविड से प्रभावित हैं, उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है, इसलिए इसे न रोका जाए.

यह भी पढ़ें

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, एलजी सक्सेना ने कहा है कि वे सारे पेपर देखेंगे. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं होने देने का आश्वासन दिया. 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में योगशाला प्रोग्राम को शुरू किया है, इसलिए BJP उसको रोक रही है. इन लोगों ने अफसरों को डरा धमकाकर दिल्ली के योगशाला कार्यक्रम को रोकने के लिए साजिश रची है.

सिसोदिया ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अधिकारियों पर दबाव डालकर इस कार्यक्रम को बंद करने की ‘साजिश करने’ का आरोप लगाया था.

सिसोदिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को जारी रखने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और फाइल अनुमोदन के लिए सक्सेना के पास भेजी है. सिसोदिया ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली में योग कक्षाएं बंद किए जाने को लेकर कल उपराज्यपाल साहब से मिलूंगा. फाइल उपराज्यपाल साहब के पास है. अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो मंगलवार से दिल्ली में योग कक्षाएं बंद हो जाएंगी. हज़ारों लोगों को नुकसान होगा.”

गाजीपुर लैंडफिल स्थल के दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल से योग कक्षाएं बंद करने पर उठे विवाद के बारे में पूछा गया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे 17,000 लोग हैं जो इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. वे इन कक्षाओं को बंद करने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि एक नवंबर से एक भी योग कक्षा बंद नहीं होगी.

सरकार के सूत्रों ने मंगलवार को कहा था कि सिसोदिया ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम को ‘बंद करने’ का कथित रूप से प्रयास करने को लेकर प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा (TTE) निदेशालय के सचिव से सफाई मांगी है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.