दिल्ली के उपराज्यपाल के बयान पर AAP ने जताया विरोध, कहा- सस्ते प्रचार के भूखे हैं LG
नई दिल्ली:
छठ पूजा से संबंधित उपराज्यपाल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आप का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री के लिए उपराज्यपाल द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का पार्टी कड़ा विरोध करती है. उपराज्यपाल हर रोज सार्वजनिक रूप से माननीय सीएम के लिए गलत भाषा का प्रयोग कर, अपनी कुर्सी की गरिमा कम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, जो लगातार तीसरी बार वोटों के ऐतिहासिक अंतर से निर्वाचित हुए हैं. एलजी को कोई अधिकार नहीं है कि वे हर रोज मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से अपमानित करें. उपराज्यपाल सस्ते प्रचार के भूखे हैं और रोज अखबारों में अपना नाम देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें
दरअसल बुधवार को उपराज्यपाल सचिवालय की तरफ से जानकारी दी गई. दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना किनारे छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे घाटों पर पूजा करने की मंज़ूरी दी. दिल्ली सरकार को निर्देश किया कि पूजा के लिए साफ़-सफाई और पानी सुनिश्चित किया जाए. इस जानकारी में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
उपराज्यपाल कार्यालय के मुताबिक उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों को गुमराह करने और गलत प्रचार प्रसार का आरोप लगाया है कि जब पूजा को मंज़ूरी नहीं मिली तो उसका इस तरीक़े से लोगों के बीच प्रचार क्यों किया गया. इस संबंध में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को आगाह किया है.
उपराज्यपाल ने अपने नोट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 21 अक्टूबर के इस ट्वीट पर आपत्ति जताई. जिसमें कहा गया था, ‘यमुना के घाटों पर पहले की तरह छठ पूजा मनाई जाएगी. सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि यमुना प्रदूषित ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंध किए जाएं.’
उपराज्यपाल ने आपत्ति जतायी है कि पूजा कुछ चुने हुए घाटों पर होनी थी, लेकिन जिस तरीक़े से अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से कहा गया उससे ये संदेश गया कि यमुना पर कहीं भी पूजा की जा सकती है. उपराज्यपाल ने राजस्व और पर्यावरण मंत्रालय को भी निर्देश दिया है कि वे यमुना किनारे NGT के आदेशों का सख़्ती से पालन कराएं.