फर्क नहीं पड़ता, दुनिया क्या कहती है… कांग्रेस में बदलाव के बाद प्रियंका गांधी का सोनिया के लिए पोस्ट
कांग्रेस (Congress) पार्टी में आज से नए युग की शुरुआत हो चुकी है. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली है. 24 साल बाद कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष मिला है. मल्लिकार्जुन खड़गे की ताजपोशी के लिए कांग्रेस मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी की लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ ही कई नेता मौजूद रहे. सोनिया गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्यभार सौंपने के कुछ घंटों बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी मां के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया.
यह भी पढ़ें
प्रियंका ने लिखा: “आप पर गर्व है मां. कोई फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती या क्या सोचती है? मुझे पता है… तुमने यह सब प्यार के लिए किया.” पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें 75 वर्षीय सोनिया गांधी अपने हाथ में पति राजीव गांधी की फोटो लेकर खड़ी हैं. सोनिया गांधी ने पति की तस्वीर हाथ में लेकर कांग्रेस की कमान 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ में सौंपी.
गांधी परिवार ने स्पष्ट रूप से बीजेपी और अन्य पार्टियों के लगाए गए भाई-भतीजावाद के आरोप को खारिज करने के लिए पार्टी चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. राजीव गांधी जब तक प्रधानमंत्री रहें, सोनिया गांधी बैकग्राउंड में रहीं. 1991 में पति की हत्या के बाद भी सोनिया पार्टी की कमान संभालने की इच्छुक नहीं थीं. उन्होंने आखिरकार 1998 में कांग्रेस प्रमुख का पद संभाला, क्योंकि पार्टी के नेताओं ने उन्हें तेजी से उभरती बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीद के रूप में देखा.
सोनिया गांधी लगातार 19 वर्षों तक सर्वसम्मति से कांग्रेस अध्यक्ष रहीं. उन्होंने 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव की जीत के लिए पार्टी का नेतृत्व किया. हालांकि, विरोध के कारण उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से मना कर दिया. उन्होंने मनमोहन सिंह के लिए रास्ता बनाया, जिन्होंने 10 साल तक पीएम के रूप में काम किया.
2014 में बीजेपी से हारने के बाद सोनिया गांधी 2017 तक पार्टी की बॉस बनी रहीं. फिर उन्होंने बेटे राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपी. राहुल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ दिया. ऐसे में आखिरकार सोनिया गांधी को अंतरिम प्रमुख के रूप में लौटना पड़ा.
आज मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की कमान सौंपने पर सोनिया गांधी ने कहा कि वह काफी राहत महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी क्षमता के अनुसार अपना कर्तव्य निभाया… अब मेरे कंधे से एक भार उतर गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी. ये जिम्मेदारी अब मल्लिकार्जुन खड़गे पर है.”
ये भी पढ़ें:-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान