यूपी: जीप की चपेट में आने से SI की मौत, हेड कॉन्स्टेबल घायल

0 5

यूपी: जीप की चपेट में आने से SI की मौत, हेड कॉन्स्टेबल घायल

प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मयिल थानाक्षेत्र के नरसिंहदर के पास रामजानकी रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गयी. एक हेड कांस्टेबल घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी.

यह भी पढ़ें


पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाजीपुर जिले के गौरा थाना प्रभारी उप निरीक्षक रमाशंकर यादव (46) और गाजीपुर जिले के हेड कांस्टेबल अजय सिंह (55) एक मामले की जांच के लिए मोटरसाइकिल से लार जा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक जैसे ही वे दोनों मयिल थानाक्षेत्र के रामजानकी रोड पर नरसिंहदर के पास पहुंचे, तेज रफ्तार जीप का टायर अचानक फट गया और जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार हादसे में उप निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और घायल हेड कांस्टेबल को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी मामले की जांच के लिए जा रहे थे. रास्ते में एक जीप की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घायल हेड कांस्टेबल का उपचार किया जा रहा है.

बीते 5 – 6 सालों में सबसे कम प्रदूषित दिवाली, और बेहतर करने की जरूरत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.