अगस्त में EPFO ​से जुड़े 9.85 लाख सदस्य, ESIC में 14.62 लाख कामगार

0 16

अगस्त में EPFO ​से जुड़े 9.85 लाख सदस्य, ESIC में 14.62 लाख कामगार

इसी माह में ईएसआईसी में कुल 14 लाख 62 हजार 145 कामगार शामिल हुए हैं.

मौजूदा वर्ष के अगस्त में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से 9.85 लाख अंशधारक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से 14.62 लाख कामगार और राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) में 65 हजार से अधिक कर्मचारी जोड़े गये हैं. केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी.

यह भी पढ़ें

मंत्रालय ने बताया कि अगस्त 2022 में ईपीएपओ कुल 9 लाख 86 हजार 859 अंशधारक शामिल हुये हैं. इनमें 7 लाख 18 हजार 95 पुरुष और 2 लाख 68 हजार 740 महिला शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से अगस्त 2022 की अवधि में कुल 5 करोड़ 81 लाख 56 हजार 630 अंशधारक ईपीएफओ से जोड़े गये हैं.

इसी माह में ईएसआईसी में कुल 14 लाख 62 हजार 145 कामगार शामिल हुए हैं. इनमें से 11 लाख 82 हजार 256 पुरुष और 2 लाख 79 हजार 834 महिलाएं हैं. शेष 55 अन्य श्रेणी में शामिल हैं. सितंबर 2017 से अगस्त 2022 तक की अवधि में सात करोड़ 22 लाख 92 हजार 232 कामगार ईएसआईसी में जुड़े हैं.

अगस्त 2022 में एनपीएस में कुल 65 हजार 543 कर्मचारी शामिल हुए हैं. केंद्र सरकार में 9139, राज्य सरकारों में 40 हजार 902 और गैर सरकारी क्षेत्र में 15 हजार 502 कर्मचारी शामिल हुए हैं. सितंबर 2017 से अगस्त 2022 की अवधि में 37 लाख 85 हजार 101 कर्मचारी एनपीएस में जोड़े गये हैं.

अगस्त के दौरान जोड़े गए 9.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 58.32 प्रतिशत 18 से 25 साल की उम्र के हैं. आंकड़ों के  मुताबिक, करीब 7.07 लाख सदस्य योजना से बाहर निकले लेकिन ईपीएफओ (EPFO) के तहत आने वाले संस्थानों में फिर से शामिल हो गए. इन लोगों ने अपने खातों से आखिरी निकासी का विकल्प चुनने की जगह अपने फंड को पिछले पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:- 

EPFO ने पेंशनर्स को दी नई सुविधा, फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये जमा कर सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

EPF investment: जानिए कैसे आपका पीएफ निवेश बनाएगा आपको करोड़पति

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.