मीडिया के प्रति जया बच्चन का रवैया देख उर्फी जावेद को आया गुस्सा, पोस्ट शेयर कर बोलीं- ताकतवर होने से…
नई दिल्ली :
जया बच्चन अपने गर्म मिजाज नेचर के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. इस दौरान एक बार फिर पैपराजी जया बच्चन को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ में लग गई थी. तभी एक फोटोग्राफर को ठोकर लग गई और वह गिरते-गिरते बचा. इस पर जया बच्चन ने उस शख्स का हाल पूछने की बजाय कहा कि अच्छा हुआ जो उसके साथ ऐसा हुआ. वह उम्मीद करती हैं कि वह दो बार और गिरे. जया बच्चन का मीडिया के प्रति यह रवैया उर्फी जावेद को पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी भड़ास निकाली.
यह भी पढ़ें
उर्फी जावेद ने लोगों से कहा है कि कोशिश करें कि वे जया बच्चन की तरह ना बनें और साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी को एक नसीहत भी दे डाली है. उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जया बच्चन का एयरपोर्ट वाला वीडियो शेयर कर इस पर रिएक्शन दिया है. उर्फी लिखती हैं, “क्या उन्होंने सच में ऐसा कहा कि तुम दोबारा गिरो? प्लीज हम सभी इनके जैसे न बनें. हम उम्मीद करते हैं कि हम सभी सिर्फ ऊपर उठें. फिर चाहे वह कैमरे के पीछे हो या फिर सामने. लोग आपकी सिर्फ इसलिए इज्जत नहीं करेंगे क्योंकि आप उम्र में बड़े हैं या ज्यादा ताकतवर हैं. बल्कि लोग तभी आपकी इज्जत करेंगे जब आप उनके प्रति अच्छे रहेंगे”.
इसके साथ ही उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक और नोट लिखा, जिसमें वे कहती हैं, “मेरा विश्वास कीजिए कि मुझे अपने विचार रखने से नफरत है. लेकिन मैं अपने मुंह को कंट्रोल नहीं कर पाती. मैं जानती हूं कि मैं इस तरह काम के मिलने वाले मौकों को गंवा रही हूं. लेकिन चुप नहीं रहा जाता. मुझे लगता है कि आप उन मुद्दों पर चुप रहते हैं जो आपके लिए मायने नहीं रखते. इससे पता चलता है कि आप कैसे हो. अपने घर बिजली पानी आती है, तो जिनके घर नहीं आती उनके लिए हम क्यों बोलें? ये वो वाली बात लगती है मुझे”.