VIDEOS: Ukraine में चुपचाप उड़ते Russian Drones दाग रहे मिसाइल
यूक्रेन (Ukraine) के आसमान में उड़ते हमलावर ड्रोन (Drones) की कई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह ड्रोन ईरान में बने हैं शाहिद-136 हैं, इन्हें रूसी सेना में जेरान-2 (Geran-2) के नाम से भी जाना जाता है. यूक्रेन में युद्ध पर करीब से नज़र रख रहे डिफेंस रिसर्चर रॉब ली ने कई वीडियो ट्वीट की हैं जिनमें दिखता है कि जेरान-2 यूक्रेन की राजधानी कीव और सूमी के पूर्वी क्षेत्र के उपर उड़ते हुए धमाके कर रहा है.
Video of one of the Russian Geran-2 loitering munitions over Kyiv. 2/https://t.co/wtRYy0r8V6pic.twitter.com/E6dPqIWx9m
— Rob Lee (@RALee85) October 17, 2022
यह भी पढ़ें
इन हमलावर ड्रोन्स की वीडियो दिखाती हैं कि चुपचाप उड़ते हुए ये ड्रोन अपने निशाने पर आते हैं. यूक्रेनी अब जलते हुई रिहायशी इमारतों की तस्वीरें डाल रहे हैं और इन ड्रोन हमलों की निंदा कर रहे हैं.
Video of one of the strikes on Kyiv preceded by what looks like the launch of a MANPADS or other air defense missile. 11/https://t.co/I73T9rOvp7pic.twitter.com/MD644xCRwu
— Rob Lee (@RALee85) October 17, 2022
एक अन्य वीडियो में दिखता है कि एक ड्रोन से छोटी मिसाइल दागी जाती है. हालांकि यह यह टार्गेट पर लगती है और कुछ पलों बाद वहां बड़ा आग का गोला बन जाता है. एक और वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जेरान-2 को मार गिराया जाता है.
Reportedly footage of one of the Geran-2/Shahed-136 being shot down. 5/https://t.co/Ys8ZPhlAxVpic.twitter.com/RqAbIn4Tu6
— Rob Lee (@RALee85) October 17, 2022
यह ड्रोन किसी निशाने के उपर हवा में टहलता है, फिर अपने निशाने की पहचान करता है. इसके बाद ड्रोन द्वारा निशाने पर मिसाइल दागी जाती है. यह हथियार हर तरह के आकार और प्रकार में आते हैं. यह जूते के डब्बे से लेकर सर्फिंग बोर्ड जितने बड़े भी हो सकते हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया था कि कीव और सूमी में रूसी ड्रोन हमले में छ लोग मारे गए थे.