IBPS PO Prelims Exam 2022: जानें कितना कठिन रहा आईबीपीएस पीओ परीक्षा, देखें शिफ्ट-वाइज एनालिसिस
IBPS PO Prelims Exam 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस अपने प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीओ भर्ती अभियान के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई. भारत में भाग लेने वाले 11 बैंकों में 8 हजार से अधिक प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए दूसरे और आखिरी दिन परीक्षा आयोजित की गई. आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 इसके एक दिन पहले सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. 16 अक्टूबर को आयोजित सभी पालियों का परीक्षा विश्लेषण और कठिनाई स्तर यहां उपलब्ध है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 को पास करने वाले उम्मीदवार ही आईबीपीएस पीओ मेन्स 2022 के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे.
यह भी पढ़ें
उत्तराखंड में 19000 से अधिक रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती, CM Pushkar Singh Dhami ने दी जानकारी
सभी पालियों में ज्यादातर पेपर मध्यम या आसान से मध्यम था. अंग्रेजी, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एबिलिटी सेक्शन से प्रश्न पूछे गए थे.
आईबीपीएस पीओ 2022 प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट 1
सेक्शन – कठिनाई स्तर
अंग्रेजी भाषा – आसान से मध्यम
रीजनिंग एबिलिटी – मध्यम
क्वांटिटेटिव एबिलिटी – मध्यम
कुल मिलाकर – मध्यम
आईबीपीएस पीओ 2022 प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट 2
रीजनिंग एबिलिटी – मध्यम
क्वांटिटेटिव एबिलिटी – मध्यम
अंग्रेजी भाषा – आसान से मध्यम
कुल मिलाकर – मध्यम
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट 3
रीजनिंग एबिलिटी – मध्यम
क्वांटिटेटिव एबिलिटी – मध्यम
अंग्रेजी भाषा – आसान से मध्यम
कुल मिलाकर – मध्यम
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स 2022 परीक्षा विश्लेषण शिफ्ट 4
अंग्रेजी भाषा – आसान से मध्यम
रीजनिंग एबिलिटी – मध्यम
क्वांटिटेटिव एबिलिटी – मध्यम
कुल मिलाकर – मध्यम
जो परीक्षार्थी इस परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे वे मेन्स के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे और फिर जो मेन्स क्लियर करेंगे वे अंतिम दौर में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे जो कि साक्षात्कार है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजियत कर सकते हैं.
पंजाब और हरियाणा में क्लर्क की निकली बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स