युगांडा में इबोला का कहर, प्रसार रोकने के लिए दो जिलों में लगाया लॉकडाउन 

0 97

युगांडा में इबोला का कहर, प्रसार रोकने के लिए दो जिलों में लगाया लॉकडाउन 

युगांडा में इबोला से 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 मामलों की पुष्टि हुई है. (प्रतीकात्‍मक)

कंपाला :

युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी (Ugandan President Yoweri Museveni) ने शनिवार को इबोला के बढ़ते प्रकोप के बाद दो जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया है. उन्‍होंने रात्रि कर्फ्यू लगाने और सार्वजनिक स्‍थानों को बंद करने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 20 सितंबर को इबोला के पहली बार प्रसार के बाद से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 मामलों की पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि सबसे ज्‍यादा केंद्रीय जिले मुबेंडे और कसांडा जिले प्रभावित हैं. हालांकि एक पति-पत्नी का टेस्‍ट पॉजिटिव आने के बावजूद यह 15 लाख की आबादी वाली राजधानी कंपाला तक नहीं पहुंचा है. 

यह भी पढ़ें

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.