DMK सांसद को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

0 116

DMK सांसद को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

तमिलनाडु सांसद को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले 50 भाजपा कार्यकर्ता हिरासत में लिए गये. (फाइल फोटो)

कोयंबटूर:

हिंदू धर्म(Hindu Religion) और महिलाओं के खिलाफ कथित टिप्पणी के विरोध में द्रमुक सांसद ए राजा(A Raja) को काले झंडे दिखाने का प्रयास करने वाले 50 से अधिक बीजेपी(BJP) कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया है, इसमें ज्यादातर महिलाएं हैं.

यह भी पढ़ें

ए राजा शनिवार शाम को कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंच थे, जहां पर बीजेपी की महिला विंग के सदस्य और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को काले झंडे के समेत हिरासत में ले लिया. राजा यहां विमान से पहुंचे थे और डीएमके कार्यकर्ताओं और गठबंधन पार्टी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. 

द्रमुक के उप महासचिव राजा हाल ही में अपनी शूद्र टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं और बीजेवी उनके इस बयान को लेकर उनको घेर रही है. बीजेपी ने राजा पर आरोप लगाया कि एस समुदाय को खुश करने के लिए राजा ने एक अन्य समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने का काम किया है.

ए राजा ने क्या बयान दिया था

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) के उप महासचिव ए राजा ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘आप जब तक हिंदू हैं, शूद्र हैं. आप जब तक शूद्र हैं तब तक वेश्या की संतान हैं. आप जबतक हिंदू हैं तब तक पंचमन (दलित) रहेंगे. जबतक आप हिंदू हैं, तबतक अछूत हैं.”

राजा की इस जनसभा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘‘आप में से कितने वेश्या की संतान बने रहना चाहते हैं? आप में से कितने अब भी अछूत रहना चाहते हैं? अगर हम इन सवालों पर मुखर होंगे तो यह सनातन (धर्म) को तोड़ने में अहम होगा.”

ये भी पढ़ें :

सिटी एक्सप्रेस : प्रो. साईं बाबा की रिहाई पर रोक, SC ने नहीं दी राहत

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.