Sonu Sood ने बरसी पर मां को किया याद, सोशल मीडिया पर लिखा- मां तुम्हे हमेशा मिस करता हूं!

0 4

Sonu Sood ने बरसी पर मां को किया याद, सोशल मीडिया पर लिखा- मां तुम्हे हमेशा मिस करता हूं!

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Bollywood Actor Sonu Sood) एक ऐसे कलाकार हैं, जो एक्टिंग के साथ-साथ सोशल वर्क को भी अपनी ज़िंदगी बना ली है. हम सभी ने देखा कि कोरोना काल में सोनू सूद कैसे देश की जनता के साथ खड़े रहें. लोग उनसे काफी लगाव रखते हैं. आज सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो काफी भावुक कर देने वाला है. दरअसल, 13 अक्टूबर 2007 को सोनू सूद की मां इस दुनिया से चल बसी थीं. ऐसे में उनकी याद में सोनू सूद ने एक इमोशल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है- 13.10.2007 को मेरी दुनिया ही बदल गई थी. मां आपको हमेशा मिस करता हूं.

यह भी पढ़ें

देखें पोस्ट

पोस्ट में देखा जा सकता है कि सोनू सूद ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट काफी भावुक है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद को सांत्वना दे रहे हैं.

इस तस्वीर को सोनू सूद ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 11 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जिस मां ने ऐसे अनमोल रत्न को जन्म दिया उस मां की चरणों में कोटि कोटि नमन. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही प्यारी हैं आपकी मां. वो आपको देखकर बहुत ही ज्यादा खुश होंगी.

देखें वायरल वीडियो- Karwa Chauth 2022: लाल रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखीं शिल्पा शेट्टी

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.