Godfather Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई सलमान-चिरंजीवी की जोड़ी, छठे दिन भी बेजोड़ कमाई
नई दिल्ली :
सलमान खान और चिरंजीवी की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. दोनों की फिल्म गॉडफादर बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. रिलीज के पहले ही दिन से मोहन राजा के निर्देशन में बनी फिल्म गॉडफादर कामयाबी के एक के बाद एक झंडे गाड़ती जा रही है. फैन्स चिरंजीवी और सलमान की जोड़ी को सुपरहिट बता रहे हैं. सलमान और चिरंजीवी के साथ आने की वजह से गॉडफादर दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है. बाकी दिनों की तरह ही रिलीज के छठे दिन भी गॉडफादर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली.
यह भी पढ़ें
वीकेंड के मुकाबले सोमवार को गॉडफादर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम तो जरूर रहा, मगर फिर भी सभी भाषाओं को मिलाकर दुनियाभर में गॉडफादर रिलीज के छठे दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही. रिलीज के पांचवें दिन भी फिल्म ने दुनियाभर में करीब 50 करोड़ करोड़ की कमाई की थी. इस तरीके से हिंदी तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार कर रही है.
चिरंजीवी के लिए गॉडफादर की कामयाबी बड़ी मायने रखती है. इससे पहले चिरंजीवी की फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में उनके बेटे राम चरण भी नजर आए थे. ऐसे में गॉडफादर की सफलता से चिरंजीवी ने राहत की सांस ली होगी. आने वाले समय में चिरंजीवी फिल्म शंकर दादा में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक बार फिर से नयनतारा महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी.
ये भी देखें: विक्की कौशल और सारा अली खान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर