दीपक टीनू की प्रेमिका की गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर तक पहुंचने के प्रयास में पंजाब पुलिस
कुख्यात अपराधी दीपक टीनू की कथित प्रेमिका की मुंबई हवाईअड्डे से गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चलता हो कि वह देश छोड़कर भाग गया है. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक दीपक टीनू एक अक्टूबर को मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) इकाई की हिरासत से फरार हो गया था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया था कि ‘एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स’ (एजीटीएफ) की एक टीम ने टीनू की महिला साथी को हवाईअड्डे पर उस समय पकड़ा था, जब वह मालदीव जाने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढ़ें
पुलिस हिरासत से टीनू जब फरार हुआ था, उसके बाद से ही वह उसके साथ थी. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने संवाददाताओं से कहा कि गिरफ्तार महिला ने मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया था. उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि महिला एक पुलिस अधिकारी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या टीनू देश छोड़कर भाग चुका है, गिल ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चलता हो कि वह देश छोड़कर भाग गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
ये भी पढ़ें :-
मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर से सैफई पहुंच रहे लोग भूचाल
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)