उर्मिला मातोंडकर का गाना ‘सपनों में मिलती है’ पर दूल्हा –दुल्हन ने जम कर किया डांस, देखते रह गए मेहमान

0 6

उर्मिला मातोंडकर का गाना ‘सपनों में मिलती है’ पर दूल्हा –दुल्हन ने जम कर किया डांस, देखते रह गए मेहमान

उर्मिला मातोंडकर का गाना ‘सपनों में मिलती है’ पर डांस कर के दूल्हा –दुल्हन ने उड़ाए मेहमानों के होश

नई दिल्ली :

Bride Groom Video: शादियों में लोगों को डांस करते अक्सर आपने देखा होगा. बदलते जमाने के साथ दूल्हा- दुल्हन भी अपनी शादी को खूब एंजॉय करते हैं और अपनी शादी की यादों को खास बनाने के लिए डांस भी परफॉर्म करते हैं. कुछ दूल्हा- दूल्हन इतने क्यूट और बिंदास होते हैं कि क्यूटनेस और डांस मूव्स देख कर लोग फिदा हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा – दुल्हन पूरी मस्ती में डांस करते दिख रहे हैं. दोनों ने उर्मिला मातोंडर का हिट नंबर सपनों में मिलती है पर जम कर ठूमके लगाए हैं.

यह भी पढ़ें

वीडियो में देखा जा सकता है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) अपनी शादी पर जमकर डांस कर रहे हैं. दोनों ने शादी का जोड़ा पहना है और बेहद प्यारे दिख रहे हैं. डांस फ्लोर पर उतरते ही लोगों की निगाहें उन पर टिक जाती है. दुल्हन की अदाएं और दूल्हे का स्वैग (Swag) दोनों ही एक दूसरे के साथ मेल खा रहा है.  

बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को मिस्टर एंड मिसेज ज्योति नाम के यूट्यूब पर शेयर किया गया है. यह वीडियो इसी साल मार्च में शेयर किया गया है. यह वीडियो अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.