पंजाब में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दो मजदूरों की मौत

0 4

पंजाब में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दो मजदूरों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

चंडीगढ़:

पंजाब के मोहाली जिले में रविवार की शाम को एक निर्माणाधीन मॉल की दीवार गिरने की घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या अब भी कोई व्यक्ति मलबे में दबा तो नहीं है.

मोहाली के पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेजा गया है.

पुलिस ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मौके पर बचाव अभियान जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.