Air Force Day 2022: वायुसेना की बहादुरी को करें सलाम, इन विशेज और शायरी से दे सकते हैं बधाई 

0 15

Air Force Day 2022: क्या आपको पता है हर साल 8 अक्टूबर के दिन ही क्यों मनाया जाता है वायुसेना दिवस, जानिए जरूरी बातें 

वायुसेना दिवस के मैसेज व विशेज | Air Force Day Messages and Wishes 


उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है

-नफ़स अम्बालवी

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


दे सलामी इस तिरेंगे को जिससे तेरी शान है

सिर हमेशा ऊंचा रखनाल इसका

जब तक दिल में जान है.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


भारत देश हमारे लिए आन-मान-शान है,

भारतीय वायु सैनिकों का इस पर सब कुछ

कुर्बान है.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


धरती से लेकर आसमान तक

हम देते हैं देश की सुरक्षा का पैगाम.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


पंख उनकी जरूरत नहीं,

वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं,

इश्क किया देश की मिट्टी से,

जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


हम भारतीय वायु सेना का ह्रदय से सम्मान करते हैं

हिमालय भी छोटा लगता है जब वो अपनी उड़ान भरते हैं.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

भारत एक सुनहरा पक्षी है

और वायुसेना इसकी शाखा है.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 


ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए उड़ान भरना जरूरी है,

कुछ लोग सफलता पाने के लिए 

तो कुछ देश की सेवा के लिए उड़ान भरते हैं.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

भारतीय वायुसेना दिवस पर हमारे पराक्रम और शौर्य कीपताका को आकाश तक अनहद विस्तार देने वाले

व्योम-व्याघ्रों को सलाम.

वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं! 

वह भरत मिलाप जहां भगवान राम स्वयं आते हैं…

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.