गोरखपुर के Zoo में योगी आदित्यनाथ ने तेंदुए के शावक को बोतल से पिलाया दूध

0 7

गोरखपुर के Zoo में योगी आदित्यनाथ ने तेंदुए के शावक को बोतल से पिलाया दूध

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर चिड़ियाघर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने एक तेंदुए के शावक को बोतल से दूध भी पिलाया. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इस अवसर पर स्थानीय सांसद रवि किशन और पशु चिकित्सक भी मौजूद थे. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सीएम योगी चिड़ियाघर के अधिकारियों से घिरे हुए हैं, योगी आदित्यनाथ दूध की एक बोतल पकड़े हुए हैं. बताते चलें कि तेंदुआ शावक शुरू में दूध पीने से हिचकिचाता है लेकिन बाद में पशु चिकित्सक दोबारा इसे योगी आदित्यनाथ के पास लेकर आते हैं. जिसके बाद शावक बोतल से दूध पीने लगता है.

यह भी पढ़ें

यूपी सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें चिड़ियाघर के एक अधिकारी मुख्यमंत्री को बाड़ों की विशेषताओं और जानवरों को कैसे प्रबंधित किया जाता है उसे समझाते हुए देखा जा सकता है. बताते चलें कि इस चिड़ियाघर को शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान के रूप में भी जाना जाता है. चिड़ियाघर का उद्घाटन योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल मार्च में किया था.

ये भी पढ़ें –

VIDEO: गरबा करने के दौरान युवक की हुई मौत, अस्‍पताल पहुंचाने वाले पिता की सदमे में गई जान

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.