शिव सेना की ‘जंग’ में उद्धव ठाकरे के भाई ने किया एकनाथ शिंदे का समर्थन

0 7

शिव सेना की ‘जंग’ में उद्धव ठाकरे के भाई ने किया एकनाथ शिंदे का समर्थन

एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे के भाई जयदेव ठाकरे का समर्थन हासिल है

मुंबई :

महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)के असली शिवसेना के नेता होने के दावे को बुधवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके भाई जयदेव ठाकरे (Jaidev Thackeray) ने कहा कि ‘उनका पूरा समर्थन’ उद्धव के प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे के साथ है. टीम शिंदे की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयदेव ने कहा, “पिछले पांच-छह दिन से मुझसे पूछा जा रहा था कि क्‍या आप शिंदे धड़े में हैं. ठाकरे किसी भी गुट में नहीं हो सकते. शिंदे गुट की ओर से उठाए गए कदम मुझे पसंद हैं और प्‍यार से मैं यहां आया हूं.”

यह भी पढ़ें

जयदेव ठाकरे ने कहा, “एकनाथ को अकेला मत छोड़‍िए. आप सबको उनका समर्थन करना चाहिए. शिंदे गरीबों और किसानों के लिए काम कर रहे हैं. वह हमारे किसानों की तरह हैं, वह बेहद मेहनती हैं.” उन्‍होंने कहा, “मैं कहूंगा, अब शिंदे को राज्‍य में वापस आने दीजिए. इलेक्‍शन होने दीजिए और शिंदे राज को वापस आने दीजिए. मेरा पूरा समर्थन एकनाथ शिंदे को है.” गौरतलब है कि जून माह में सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे के तख्तापलट की साजिश रचने और अंततः उन्हें शिवसेना के अधिकांश विधायकों के समर्थन से पद छोड़ने के लिए मजबूर करने के बाद से एकनाथ शिंदे ने पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे की विरासत पर अपना दावा तेज कर दिया है. इस विभाजन के बाद दोनों धड़ों ने दशहरा रैली अलग अलग आयोजित कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. 56 वर्ष पहले शिवसेना की स्‍थापना के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है.

गौरतलब है कि शिंदे शिवसेना के बागी गुट की अगुवाई करते हैं. बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में हुई शिंदे की अगुवाई वाले गुट की रैली में जयदेव ठाकरे की उनसे अलग रह रही पत्नी स्मिता भी मौजूद थीं. साथ में उद्धव ठाकरे के सबसे बड़े भाई दिवंगत बिंदूमाधव ठाकरे के बेटे निहार भी रैली में मौजूद थे. इनके अलावा शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के कई सालों तक करीबी सहयोगी रहे चंपा सिंह थापा भी रैली में मौजूद थे.बताया जाता है कि बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे के अपने छोटे भाई उद्धव ठाकरे के साथ मधुर संबंध नहीं हैं. शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत गुट ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी दशहरा रैली का आयोजन किया था. शिंदे और उद्धव ठाकरे, दोनों ने ही अपने-अपने गुट को ‘असली’ शिवसेना बताया है.

* “सब पर समान रूप से लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून…” : दशहरे पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

* CCTV में कैद : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 5 की मौत

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.