डिजिटल वर्ल्ड कॉमेडी किंग हैं राकेश कुमार यादव, राजस्थानी संस्कृति पर कंटेन्ट बनाकर हुए मशहूर

0 6

डिजिटल वर्ल्ड कॉमेडी किंग हैं राकेश कुमार यादव, राजस्थानी संस्कृति पर कंटेन्ट बनाकर हुए मशहूर

डिजिटल वर्ल्ड कॉमेडी किंग हैं राकेश कुमार यादव

नई दिल्ली :

अगर आपके पास हुनर है और उसे दुनिया के सामने लाने का जज्बा है तो आज के डिजिटल वर्ल्ड में आप अपनी प्रतिभा को एक मुकाम दे सकते हैं. इसके लिए यूट्यूब और सोशल मीडिया जैसे कई मंच हैं, जहां से आप अपनी बात और प्रतिभा से दुनिया को रूबरू करवा कर सफल हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ किया एक युवा राकेश कुमार यादव ने और आज उन्हें लोग यूथ एंटरटेनर के नाम से जानते हैं. जबकि उनका सबसे फेमस नाम कजोड़ भी है, जिसने उनकी दुनिया ही बदल दी.

यह भी पढ़ें

बता दें कि कजोड़, मारवाड़ी और राजस्थानी संस्कृति पर अनूठा कंटेन्ट है, जिसे राकेश कुमार यादव अपने यूट्यूब के जरिए लेकर आते हैं. उनके गाने और कॉमेडी इतनी बेहतरीन होती है कि अगर आप उसे एक बार देख लें तो आपका मन उनके और गाने व वीडियो देखने का होगा. इसी वजह से आज उनके लाखों -करोड़ाें फैंस हैं, जो उनके हर वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. 

राकेश कुमार यादव उर्फ कजोड प्रतिभा के धनी हैं. मेहनत पर भरोसा करते हैं और इसके लिए पीछे भी नहीं हटते. इसलिए आज इनके यूट्यूब पर मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं तो इंस्टाग्राम पर भी इनके चाहने वालों की संख्या मिलियन के करीब है. राकेश के वीडियोज खास कर युवाओं में खूब पसंद किए जाते हैं. 

इसको लेकर राकेश ने कहा कि मैं अपने काम को पूरी तन्मयता के साथ करता हूं. इस वजह से लोगों का प्यार और आशीर्वाद मुझे खूब मिलता है. मैं अपने हर प्रोजेक्ट को नए तरीके से करने की कोशिश करता हूं. क्या है कि लोग एक तरह के कंटेंट से बोर हो जाते हैं और डिजिटल वर्ल्ड में बोर वाली चीजें चलती नहीं हैं.

आपको बता दें कि राकेश कुमार यादव उर्फ कजोड कई गाने यूट्यूब पर वायरल हैं, तो उनकी कॉमेडी पर भी खूब रिल्स बनते हैं. पुलिस से पटक पछाड़, थानेदार, औकात देशिया की, काको कमजोर दिल जैसे उनके गाने आज भी खूब सुने जाने वाले गानों में से हैं. मारवाड़ी हास्य सामग्री, और मारवाड़ी मस्ती नाम के उनके यूट्यूब चैनल हैं.

 

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.