एक दूसरे में उलझे हुए कितने सांप इस तस्वीर में मौजूद हैं? वीडियो देख जानें पूरी सच्चाई
ऑप्टिकल इमेज एक चुनौती होती है. इसे देखने के बाद हम चौंक जाते हैं. हमें इसकी सच्चाई बहुत जल्दी नहीं पता चलती है. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की भरमार है. अभी हाल ही में दिमाग को झकझोर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक के साथ कई सांप आपस में जुड़े हुए हैं. पहली नज़र में देखने के बाद आप इसी पहचान भी नहीं सकते हैं और ना ही आप बता सकते हैं कि इस वीडियो में एक साथ कितने सांप आपस में जुड़े हुए हैं. इस सच्चाई को जानने के लिए आपको ये वीडियो देखना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
Amazing video of group of #Indian_cobra; most widely spread venomous #snake of #India, it derives its name from shape of spectacle on back of its hood; Indian cobra distinguished by relatively large size of #hood
Save #wildlifepic.twitter.com/m63UC9vkNY
— Uttarakhand Forest Research Institute (@ukfrihaldwani) August 30, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उत्तराखंड वन अनुसंधान संस्थान के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आफ पूरी तरह से चौंक जाएंगे. 10 सेकंड के इस वीडियो में आपको बताना है कि इसमें कितने सांप मौजूद हैं.
इस वीडियो पर कई यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि यह एक भ्रम है. 4-5 सांप हो सकते हैं, मगर फिर भी अच्छे से नहीं बता सकता हूं. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ समझ में नहीं आ रहा है.
अगर आर्पको लगता है कि आप इस सवाल का जवाब दे सकते हैं तो आप कमेंट करके जवाब दें. अगर इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते हैं तो आप इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.