सितंबर 2021 से 15 अगस्त 2022 तक कोविड हेल्पालइन पर आए 6.62 लाख फोन कॉल, एनएचए ने दी जानकारी

0 11

सितंबर 2021 से 15 अगस्त 2022 तक कोविड हेल्पालइन पर आए 6.62 लाख फोन कॉल, एनएचए ने दी जानकारी

नई दिल्ली:

सितंबर 2021 से इस साल 15 अगस्त तक कोविड -19 हेल्पलाइन नंबर ‘1075′ पर इस बीमारी से जुड़े विभिन्न सवालों को लेकर 6.62 लाख फोन कॉल किये गये, जबकि ‘कोविन’ पंजीकरण एवं टीकाकरण समय आवंटन को लेकर अन्य 7.55 लाख फोन कॉल किये गये. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सप्ताह में सातों दिन एवं चौबीसों घंटे चलने वाली मुफ्त हेल्पलाइन नंबर का संचालन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) करता है. इस हेल्पलाइन नंबर का संचालन 15 मार्च, 2020 से एनएचए के कॉल सेंटर सेवा प्रदाता के माध्यम से किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

एनएचए के आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2021 से इस साल 15 अगस्त तक इस रोग के बारे में विभिन्न सवालों को लेकर 6.62 लाख फोन कॉल किये गये. इस दौरान कोविन पर पंजीकरण एवं टीकाकरण समय आवंटन को लेकर अन्य 7.55 लाख फोन कॉल किये गये. रविवार को अद्यतन किये गये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नये मामले सामने आये हैं और अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई.

सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, 23 और मरीजों की जान चले जाने के साथ ही देश में अबतक कुल 5,28,510 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जान गंवाने वालों में 11 मरीज केरल के थे. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमण का 0.10 फीसदी है तथा संक्रमण से उबरने की दर 98.72 प्रतिशत है.

Source link

Leave A Reply

Your email address will not be published.