VIDEO : यूपी के बीजेपी विधायक “सदन में खेल रहे तीन पत्ती, चबा रहे तंबाकू”, विपक्ष का आरोप
राष्ट्रीय लोकदल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें राकेश कुमार गोस्वामी जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हेडफोन पहने हुए दिख रहा है और अपने स्मार्टफोन पर ताश का खेल खेलता नजर आ रहा है.
राष्ट्रीय लोकदल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ” विधानसभा में तीन पत्ती का गेम खेलने वाले ये महाशय महोबा के भाजपा विधायक हैं…सदन के प्रति इनकी कर्मठता और जनता की समस्याओं को लेकर आए माननीय विधानसभा सदस्यों के प्रति इनकी मानसिकता का उदाहरण है इनका कृत्य! जनसेवा के प्रति ये है भाजपा के जनप्रतिनिधियों का चाल, चेहरा और चरित्र!”
विधानसभा में तीन पत्ती का गेम खेलने वाले ये महाशय महोबा के भाजपा विधायक हैं…सदन के प्रति इनकी कर्मठता और जनता की समस्याओं को लेकर आए माननीय विधानसभा सदस्यों के प्रति इनकी मानसिकता का उदाहरण है इनका कृत्य!
जनसेवा के प्रति ये है भाजपा के जनप्रतिनिधियों का चाल, चेहरा और चरित्र! pic.twitter.com/lvugchkqxn
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) September 24, 2022
इसके साथ ही अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने भी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें भाजपा पर सदन की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
पार्टी की ओर से ट्वीट वीडियो में एक व्यक्ति डेस्क के नीचे तंबाकू उत्पाद मिलाते दिखाई दे रहा है. पार्टी का दावा है कि झांसी के भाजपा विधायक रवि शर्मा सत्र के दौरान तंबाकू चबा रहे थे.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, ”सदन में रजनीगंधा और तुलसी का मिश्रण करके साक्षात कैंसर को बढ़ावा देते जनता के लिए कैंसर समान पार्टी के भाजपा विधायक. योगीजी! आपके विधायक और मंत्रीगण कुछ दिन बाद भरे सदन में अवैध शराब और गांजा भी फूंकेंगे क्या? आप लोग कार्यशालाएं आयोजित करते हैं क्या उसमें इसकी ट्रेनिंग देते हैं?”
सदन में रजनीगंधा और तुलसी का मिश्रण करके साक्षात कैंसर को बढ़ावा देते जनता के लिए कैंसर समान पार्टी भाजपा विधायक👇
योगीजी !
आपके विधायक और मंत्रीगण कुछ दिन बाद भरे सदन में अवैध शराब और गांजा भी फूंकेंगे क्या?आप लोग कार्यशालाएं आयोजित करते हैं क्या उसमें इसकी ट्रेनिंग देते हैं? pic.twitter.com/CbPIrNZpBu
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) September 24, 2022
जयंत चौधरी और अखिलेश यादव सहयोगी हैं और उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल हैं. अखिलेश यादव ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए “वीडियो रिकॉर्ड करने वाले बीजेपी विधायक” का शुक्रिया अदा किया और इसे वायरल कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ”देखते हैं मुख्यमंत्री कब इन विधायकों पर ‘नैतिक बुलडोजर’ चलाते हैं.”
ये भी पढ़ें:
* हिमाचल के मतदाताओं ने यूपी-उत्तराखंड की तरह बीजेपी सरकार को दोहराने का मन बना लिया है: PM मोदी
* UP : बदायूं में तीसरी क्लास की बच्ची को स्कूल प्रिंसिपल ने दिखाया अश्लील वीडियो, मामला दर्ज
* IMD Weather Forecast:दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 5 दिन बरसेंगे बादल
मदरसों का सर्वे क्यों करा रही है सरकार? सर्वे पर NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट