24 अकबर रोड नहीं 9-A कोटला रोड… बदल गया कांग्रेस का पता, यहां देखें नई बिल्डिंग की झलक


नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया है. पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ था. अब मुख्य विपक्षी दल का नया मुख्यालय ‘9ए कोटला मार्ग’ पर बनाया गया है. सोनिया गांधी ने फीता काटकर नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे. 

पहले किया गया ध्वजारोहण

इससे पहले, कांग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और नेताओं ने राष्ट्रीय गीत, राष्ट्र गान तथा ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..’ गाया. पार्टी के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. 

प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, पार्टी के कई पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभिन्न राज्यों के पार्टी के विधायक दल के नेता, सांसद, कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. 

पार्टी और नेताओं की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है इंदिरा भवन

‘इंदिरा भवन’ को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. कांग्रेस के इस नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था. हालांकि, कांग्रेस ‘24, अकबर रोड’ को फिलहाल खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से इसका मुख्यालय था.

2009 में हुआ था इस दफ्तर का शिलान्यास

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के नए दफ्तर की इस इमारत का शिलान्यास साल 2009 में तब हुआ था जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार थी और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी थीं. लेकिन इसके निर्माण में 15 साल लगे हैं. बताया जा रहा है कि संसाधनों की कमी की वजह से इसके निर्माण में देरी हुई है. कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय की इस नई इमारत का पता 9ए कोटला मार्ग जरूर है लेकिन इसे जमीन का आवंटन उसी दीनदयाल मार्ग पर हुआ है जहां भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय है, लेकिन पार्टी ने अपने मुख्य प्रवेश द्वार को कोटला मार्ग पर बनाया है ताकि दफ्तर का पता यही रहे.

पिछले 47 साल से 24 अकबर रोड पर था कांग्रेस सा मुख्यालय

इंदिरा गांधी ने जनवरी 1978 में पार्टी मुख्यालय को 24 अकबर रोड पर शिफ्ट कर दिया और तब से लेकर यह अब तक पार्टी का मुख्यालय है, तकरीबन 47 साल तक पार्टी का दफ्तर 24 अकबर रोड से चला है अब नए मुख्यालय में शिफ्ट हो रहा है. कांग्रेस पार्टी का नया दफ्तर 6 मंजिला है और इसे कॉर्पोरेट स्टाइल में बनाया गया है और इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें परिसर में कांग्रेस पार्टी के मुख्य दफ्तर के साथ ही सभी फ्रंटल संगठन महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस और NSUI के दफ्तर भी शिफ्ट किए जाएंगे जो कि अभी अलग-अलग जगह से चल रहे हैं. (शाहदाब सिद्दीकी की रिपोर्ट)


Source link

Congress new OfficeCongress Party New OfficeIndira BhavanRahul GandhiSonia Gandhi Inaugurated Indira Bhavanइंदिरा भवनकांग्रेस का नया ऑफिसराहुल गांधीसोनिया गांधी