शेख हसीना की भतीजी ट्यूलिप सिद्दीक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया


लंदन:

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक ने मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीक (42) पर पिछले सप्ताह भ्रष्टाचार और लंदन में उनकी संपत्तियों के इस्तेमाल को लेकर पारदर्शिता के अभाव के आरोप लगे थे.

सिद्दीक ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर को भेजे गए पत्र में कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैंने इन मामलों में पूरी पारदर्शिता के साथ और अधिकारियों की सलाह पर काम किया है और करती रहूंगी.” हालांकि, यह स्पष्ट है कि वित्त मंत्री पद पर बने रहना सरकार के काम में बाधा डालने वाला हो सकता है… इसलिए मैंने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.”

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने इस्तीफे को स्वीकार करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की, तथा डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री कार्यालय) द्वारा सिद्दीक के स्थान पर लेबर पार्टी की सांसद एम्मा रेनॉल्ड्स को वित्त मंत्री बनाने की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, “आपका इस्तीफा स्वीकार करते हुए, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे बताया गया है कि आपके खिलाफ मंत्रिस्तरीय संहिता के उल्लंघन का कोई मामला नहीं मिला है और आपकी ओर से वित्तीय अनियमितताएं किए जाने का कोई सबूत नहीं मिला है.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Prime Minister Keir StarmerSheikh HasinaTulip Siddiq resigned