मकर संक्रांति पर अमित शाह की तस्वीरें क्यों हो रही है वायरल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान मकर संक्रांति के मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पतंग उड़ाने का आनंद लिया. अहमदाबाद में आयोजित इस उत्सव में अमित शाह ने पारंपरिक रूप से पतंगबाजी की और त्योहार की खुशी में शामिल हुए. अपनी यात्रा के पहले दिन, उन्होंने गुजरात के सांस्कृतिक परिवेश का अनुभव किया और मकर संक्रांति के इस खास मौके पर स्थानीय जनता को शुभकामनाएं भी दीं.

अमित शाह ने उत्तरायण पर्व के अवसर पर आज सुबह शहर के मेमनगर इलाके में शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाई. बता दें कि गुजरात में मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है.

अमित शाह, उनकी पत्नी सोनलबेन और पुत्र जय शाह ने जमालपुर क्षेत्र में स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. गृह मंत्री आज घाटलोदिया इलाके में 920 आवासों और एक नए पुलिस थाना भवन की आधारशिला रखी. वह अंबोद गांव के पास साबरमती नदी के एक बैराज की आधारशिला रखेंगे और इसी स्थान से गांधीनगर के मनसा में एक सर्किट हाउस का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से करेंगे.

16 जनवरी को मेहसाणा जिले के वडनगर शहर का दौरा करेंगे और एक संग्रहालय तथा एक खेल परिसर सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह शहर स्थित साइंस कॉलेज में एक सभा को भी संबोधित करेंगे, हाटकेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे और मेहसाणा में गणपत विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. अमित शाह अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के लिए ‘फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन’ कार्यक्रम का आरंभ करेंगे.


Source link

 पतंग पतंगबाजी  मकर संक्रांति मकर संक्रांति 2025Amit ShahAmit Shah NewsKiteKite FlyingMakar SankrantiMakar sankranti 2025अमित शाहअमित शाह न्यूज