Makar Sankranti 2025: आज सूर्य कर रहे हैं मकर राशि में प्रवेश, जानें किसपर होगा कैसा असर

Makar Sankranti: ज्योतिष शास्त्र और सनातन धर्म में सूर्य को ऊर्जा का स्रोत कहा गया है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश (Sun Transit) करते हैं तो उसे संक्रांति कहा जाता है. हर माह सूर्य के राशि बदलने पर संक्रांति आती है और हर संक्रांति में मकर संक्रांति सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और इसी दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं. ऐसे में देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है. कई जगहों पर इसे उत्तरायण भी कहा जाता है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश हर राशि पर अलग-अलग प्रकार से पड़ता है. चलिए जानते हैं कि इस बार सूर्य का मकर राशि में प्रवेश किस राशि (Zodiac Sign) के लिए किस तरह का रहने वाला है.

किस दिन समाप्त होगा खरमास, जानिए Kharmas खत्म होने से पहले कौनसे काम करने चाहिए

सूर्य राशि परिवर्तन के राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. मां की तरफ से धन मिलेगा लेकिन भावनाओं पर कंट्रोल करना होगा. आय में इजाफा होगा. यात्रा के योग बन रहे हैं. स्वभाव में निराशा और चिड़चिड़ाहट रहेगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.

वृषभ

मन में मिले जुले विचार आते रहेंगे. परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. परिवार में किसी सदस्य से धन मिलने के आसार हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें वरना परिवार और दोस्तों में मनमुटाव हो सकता है. नौकरी में जगह बदल सकती है. दोस्तों का साथ मिलेगा.

मिथुन

मां का साथ मिलने के योग हैं. नौकरी में जगह बदलने के संकेत हैं. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें और खुद पर संयम रखना जरूरी है. परिवार में सुखी माहौल रहेगा.

कर्क

मानसिक शांति बनी रहेगी. परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे. क्रोध को हावी ना होने दें. नौकरी में स्थान परिवर्तन का संकेत है. किसी नए काम का जिम्मा मिल सकता है जिससे परेशानी बढ़ेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन संतान पक्ष की तरफ से मुश्किलें बढ़ेंगी.

सिंह

सिंह राशि (Leo) वालों को इमोशन पर काबू रखना होगा. समाज और शैक्षणिक संस्थानों में मान सम्मान में इजाफा होगा. परिवार में शांति का माहौल रहेगा. परिवार संग धार्मिक यात्रा पर जाने का योग है. माता का सानिध्य मिलेगा और धन का लाभ होगा.

कन्या

मन में उथल पुथल बनी रहेगी और वाणी पर कंट्रोल करना होगा. क्रोध करने से बचें. पढ़ाई लिखाई के मामले में दूसरी जगह जाना पड़ सकता है. वाणी में कठोरता ना लाएं. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा. तरक्की मिलेगी और आय के स्रोत बढ़ेंगे.

तुला

आत्मविश्वास बढ़ेगा लेकिन वाणी में सौम्यता लानी होगी. नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. साथियों का साथ मिलेगा लेकिन मन में अशांति बनी रहेगी. परिवार में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. नौकरी में प्रमोशन के योग बन रहे हैं. आय में इजाफे की उम्मीद है.

वृश्चिक

माता-पिता का सहयोग मिलेगा और घर या आवास का सुख मिल सकता है. धन में कमी के संकेत हैं. पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी. खर्चे बढ़ेंगे और आय के स्रोत घटेंगे. स्वभाव में रूखापन रहेगा. घर परिवार में धार्मिक कामकाज हो सकते हैं.

धनु

संतान सुख में इजाफा होगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी लेकिन क्रोध के अतिरेक से बचना होगा. घर परिवार में मांगलिक कामकाज होंगे. नौकरी में ट्रांसफर होने के संकेत हैं. घर में किसी महिला से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

मकर

माता की तरफ से धन मिलेगा और संपत्ति में आय मिलेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. संतान की तरफ से शुभ समाचार मिल सकते हैं. वाहन सुख मिलेगा और नौकरी में सीनियर का सहयोग मिलेगा.

कुंभ

भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. नौकरी में तरक्की के संकेत हैं. संतान को परेशानी हो सकती है. खर्चे बढ़ेंगे और अनावश्यक चीजों पर धन खर्च करने पर असंतोष होगा.

मीन

माता का साथ मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखने वरना क्रोध के चलते संबंध खराब हो सकते हैं. घर परिवार में मांगलिक और धार्मिक कामकाज होंगे. वाहन सुख का योग है. संतान के बीमार होने की आशंका है. सेहत को लेकर चिंता हावी हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


Source link

FaithMakar SankrantiMakar sankranti 2025makar sankranti effects on zodiac signssun transitsun transit 2025sun transit effectsSurya Devsurya ka rashi parivartansurya ke prabhavsurya rashi parivartan effectssurya rashi parivartan effects on zodiac signsमकर संक्रांति 2025