इन 5 वेब सीरीज के अगले सीजन का हर किसी को है बेसब्री से इंतजार, एक का तो हो रहा है चार साल से वेट


नई दिल्ली:

नया साल शानदार होने वाला है. नए साल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ये सभी सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होने वाली हैं. इन सीरीज की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इनके इंतजार में बैठे हैं. इस लिस्ट में पाताल लोक 2 से लेकर फर्जी 2 तक कई सीरीज शामिल हैं. हर साल लोग इनके रिलीज होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी सीरीज कब और कहां रिलीज होगी.

पाताल लोक 2
पाताल लोक 2 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला सीजन शानदार रहा था और अब दूसरा 17 जनवरी को धमाल मचाने वाला है. पाताल लोक 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

फर्जी 2
शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी का पहला सीजन बहुत पसंद किया गया था. पहला सीजन इतना शानदार रहा कि दूसरे सीजन को लेकर एक्सपेक्टेशन बहुत बढ़ गई है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर इस साल के आखिरी में रिलीज होगी.

मिर्जापुर 4
मिर्जापुर के सारे सीजन देखने वाले हैं. एक-एक किरदार ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. तीसरा सीजन साल 2024 में आया था. अब चौथा सीजन आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 2 इसी साल के सेकंड हाफ में या 2026 में रिलीज होगा.

आश्रम 4
बॉबी देओल ने बाबा बनकर आश्रम सीरीज से कमबैक किया था. उन्होंने नेगेटिव रोल से अलग पहचान बनाई थी. तीन शानदार सीजन के बाद चौथा सीजन 2025 में आने वाला है.

द फैमिली मैन सीजन 3
मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन सीजन 3 की शूटिंग पूरी हो गई है. दो सीजन के बाद तीसरा सीजन आ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ये सीजन दिवाली 2025 पर रिलीज होगा. मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत के किरदार में जान डाल दी थी. ये सीरीज भी प्राइम वीडियो पर आएगी.


Source link

2025 Best Web Series2025 Upcoming Web Series2025 अपकमिंग वेब सीरीज2025 बेस्ट वेब सीरीजAshram 4Ashram 4 Release DateAshram Season 4Farzi 2Farzi 2 Release DateFarzi Season 2Mirzapur 4Mirzapur 4 Release DateMirzapur Season 4Paatal Lok 2Paatal lok 2 release datePaatal Lok Season 2The Family Man 3The Family Man 3 Release DateThe Family Man Season 3Web series 2025आश्रम 4आश्रम 4 रिलीज डेटआश्रम सीजन 4द फैमिली मैन 3द फैमिली मैन 3 रिलीज डेटद फैमिली मैन सीजन 3पाताल लोक 2पाताल लोक 2 रिलीज डेटपाताल लोक सीजन 2फर्जी 2फर्जी 2 रिलीज डेटफर्जी सीजन 2मिर्जापुर 4मिर्जापुर 4 रिलीज डेटमिर्जापुर सीजन 4