नई दिल्ली:
नया साल शानदार होने वाला है. नए साल के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. ये सभी सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होने वाली हैं. इन सीरीज की जब से अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इनके इंतजार में बैठे हैं. इस लिस्ट में पाताल लोक 2 से लेकर फर्जी 2 तक कई सीरीज शामिल हैं. हर साल लोग इनके रिलीज होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन सी सीरीज कब और कहां रिलीज होगी.
पाताल लोक 2
पाताल लोक 2 ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत लीड रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला सीजन शानदार रहा था और अब दूसरा 17 जनवरी को धमाल मचाने वाला है. पाताल लोक 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
फर्जी 2
शाहिद कपूर की सीरीज फर्जी का पहला सीजन बहुत पसंद किया गया था. पहला सीजन इतना शानदार रहा कि दूसरे सीजन को लेकर एक्सपेक्टेशन बहुत बढ़ गई है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर इस साल के आखिरी में रिलीज होगी.
मिर्जापुर 4
मिर्जापुर के सारे सीजन देखने वाले हैं. एक-एक किरदार ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. तीसरा सीजन साल 2024 में आया था. अब चौथा सीजन आने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 2 इसी साल के सेकंड हाफ में या 2026 में रिलीज होगा.
आश्रम 4
बॉबी देओल ने बाबा बनकर आश्रम सीरीज से कमबैक किया था. उन्होंने नेगेटिव रोल से अलग पहचान बनाई थी. तीन शानदार सीजन के बाद चौथा सीजन 2025 में आने वाला है.
द फैमिली मैन सीजन 3
मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन सीजन 3 की शूटिंग पूरी हो गई है. दो सीजन के बाद तीसरा सीजन आ रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ये सीजन दिवाली 2025 पर रिलीज होगा. मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत के किरदार में जान डाल दी थी. ये सीरीज भी प्राइम वीडियो पर आएगी.