श्रुतिका अर्जुन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिग बॉस 18 का विनर
नई दिल्ली:
बिग बॉस 18 का फिनाले बस एक हफ्ता दूर है. वहीं इस हफ्ते श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे के डबल इविक्शन के साथ शो को टॉप 7 मिल गए हैं, जो कि अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोड़कर, रजत दलाल, ईशा सिंह और चुम दरंग हैं. इसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत के लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच हाल ही में इविक्ट हुईं श्रुतिका अर्जुन ने भी बिग बॉस 18 के विनर को लेकर अपनी राय दे दी है. कई लोगों सोच रहे होंगे की उन्होंने चुम दरंग, करणवीर मेहरा या शिल्पा शिरोड़कर का नाम लिया होगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
हाल ही में इविक्शन के बाद लॉगआउट प्रोमो में श्रुतिका अर्जुन कहती हैं कि वह चाहत पांडे को खुद की जगह आउट होते देखना चाहती थीं. इतना ही नहीं जहां उन्होंने रजत दलाल को पलटू बताया तो वहीं दिग्विजय के इविक्शन पर भी बात की. वहीं प्रोमो में वह चुम दरंग को बिग बॉस 18 का विनर कहती हैं.
लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, अगर आप एक पर्सनैलिटी देखोगे शो में तो चुम एक अच्छी पर्सनैलिटी है. लेकिन विवियन पूरे शो में जेंटलमैन रहे हैं पूरे शो के दौरान. उन्हें समझने में थोड़ा टाइम लगा मुझे. ऐसा लगता था कि वह एटिट्यूड के साथ घूमता है. लेकिन वह एक सॉफ्ट पर्सन हैं. और कभी भी किसी लड़ाई या फैसले में बिलो द बेल्ट कभी नहीं गया. गाली गलौच कभी नहीं किया.
For #ShrutikaArjun #VivianDsena is the winner. ❤️#BB18 #BiggBoss18
pic.twitter.com/GvBxQg1jvd— GlamWorldTalks (@GlamWorldTalks) January 10, 2025
गौरतलब है कि बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है. वहीं हाल ही में आखिरी वीकेंड का वार पर करणवीर मेहरा और चुम दरंग के टिकट टू फिनाले टास्क में बर्ताव को लेकर होस्ट सलमान खान ने काफी फटकार लगाई है.