यूपी : कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 35 मजदूर दबे; कई की मौत की आशंका










Kannauj Railway Station Accident: हादसे के बाद मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो गया.

Kannauj Railway Station Accident: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढह गया. रेलवे स्टेशन की दो मंजिला बिल्डिंग का लिंटर डाला जा रहा था.हादसे में करीब 35 मजदूर दब गए हैं. कई मजदूरों की हादसे में मरने की आशंका भी जताई जा रही है. कन्नौज रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण हो रहा है. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मौके पर रेलवे सहित, पुलिस व प्रशानिक अफसर पहुंच गए हैं.  अब तक 20 मजदूर निकाल लिए गए हैं. 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

अब तक कुल 20 मज़दूर मलबे से निकाले गए हैं.  बताया जा रहा है कि क़रीब 35 मज़दूर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में आम लोग भी जुट गए हैं.

नार्थ ईस्ट रेलवे के अनुसार, आज दिनांक 11.01.2025 को 14.39 बजे यह सूचना प्राप्त हुई कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल हो जाने से 05 मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है.


Source link

  उत्तर प्रदेशKannauj railway stationKannauj Railway Station AccidentKannauj railway station collapsesUP governmentuttar pradeshYogi Adityanathकन्‍नौज रेलवे स्‍टेशनकन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन ढहाकन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसायूपी सरकारयोगी आदित्‍यनाथ