Today Big News: ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ छोटा राजन को नाक के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया AIIMS

पूर्वांचलियों के मुद्दे को लेकर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. यूपी डिप्टी सीएम ने लिखा कि केजरीवाल जी आपके द्वारा पूर्वांचालियों के लिए ऐसे शब्द बहुत ही निंदनीय है.

आप कभी बिहार के निवासियों को अपशब्द कहते हैं और कभी उत्तर प्रदेश वासियों को. कोरोना के दौरान आपने और आपकी पार्टी ने यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली के बॉर्डर पर बेसहारा छोड़ दिया. जिसे दिल्ली भूली नहीं है. हम पूर्वांचल सहित यूपी व बिहार के लोग फर्जी वोटर नहीं हैं मेहनतकश हैं, मेहनती हैं, आत्मसम्मान से समझौता न करने वाले लोग हैं और इस अपमान का बदला वोट की चोट करके जरुर लेंगे.

Source link

breaking newselections in DelhiLatest Newsmurder in MeerutPM Moditoday's big newsToday's newsWeather updateआज की खबरेंआज की बड़ी खबरेंताजा समाचारदिल्ली में चुनावपीएम मोदीब्रेकिंग न्यूज़मेरठ में हत्यामौसम अपडेट