दिल्ली कुछ भी नहीं, यहां -10 डिग्री पारा! देश के 10 शहर जहां आज सबसे ज्यादा ठंड


नई दिल्ली:

कड़ाके की सर्दी में कोहरे की दोहरी मार ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. ठंडी हवाएं चलने की वजह से दिल्ली समेत पूरा NCR शीतलहर की चपेट में है. जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी आफत बनीं हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले समय में और कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. जबकि मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. कई इलाके तो ऐसे हैं जहां पर पारा -10 डिग्री पर पहुंच गया है और यहां लोग ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं.

कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड

उत्तर कश्मीर में गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में कई डिग्री की गिरावट आई है, जिससे कश्मीर में ठंड बढ़ गई है. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि उससे पहली रात यह शून्य से 8.2 डिग्री नीचे था.  मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा, जो उससे एक रात पहले के एक डिग्री से कम है.

गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 9.8 डिग्री नीचे के तापमान से थोड़ा अधिक है. उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

दिल्ली-NCR में क्या है हाल

ठंडी हवाएं चलने की वजह से दिल्ली समेत पूरा NCR शीतलहर की चपेट में है और धुंध ने लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा दी है. नोएडा में सुबह का पारा 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धुंध के कारण हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. धुंध में वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे तापमान में गिरावट आएगी,  वैसे-वैसे कोहरा और घना होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश का भी अलर्ट किया जारी.

नोएडा में कैसा है मौसम

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा वासियों को ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. वेस्टर्न हिमालय रीजन में वेस्टर्न साइक्लोन एक्टिव है. जिसके चलते बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. शनिवार को मौसम साफ रहेगा. रविवार को मौसम पलटेगा और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में होगी बारिश

मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक इलाकों में शुक्रवार से बारिश व ओलावृष्टि होने का अनुमान व्यक्त किया है. इस बीच राज्य के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी जारी है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10 और 11 जनवरी को राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. इसके असर से आगामी 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है. राज्य में 12 जनवरी से फिर मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.

लखनऊ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है. अगले 4 दिनों में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश की नगरी वाराणसी में भी लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए. वाराणसी में ठंड का सितम अभी भी जारी है. यहां गंगा और वरुणा नदी किनारे जबरदस्त कोहरा देखने को मिला.

शिमला और ऊंचाई वाले इलाकों में होगी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचाई व मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में सप्ताहांत के दौरान बर्फबारी हो सकती है. शिमला मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम ईरान पर बना पश्चिमी विक्षोभ, पूर्व व उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान जताया है.



Source link

Cold wavedelhi barishdelhi ka aaj ka mausma kaisa haidelhi ke newsdelhi temperaturekashmir mausamkashmir temperatureKashmir Weathernoida temperatureshimla temperatureदिल्ली एनसीआर का मौसमदिल्ली का मौसमदिल्ली तापमानदिल्ली में बारिशमौसम का हाल