हापुड़:
एक तरफ देश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. ऊपर से अब सड़कों पर घने कोहरे (Dense Fog) का कहर दिखने दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में एक-दूसरे से टकरा गईं. हापुड़ में नेशनल हाइवे पर जिस तरह गाड़ियां आपस में टकराई हुई है, उसे देख यकीनन कोई भी सिहर जाएगा. कोहरे में गाड़ी चलाना हमेशा मुश्किल भरा होता है. ऊपर से जरा सी लापरवाही से दूसरे लोगों की भी जान पर बन आती है. कोहरे की वजह से अक्सर जानलेवा हादसे होते रहते हैं. आज के घना कोहरा भी हापुड़ में हादसे की वजह बन गया.
टक्कर में गाड़ियों के बोनट तक धंसे
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है. उसमें नेशनल हाइवे पर कई गाड़ियां आपस में एक-दूसरे से टकराई हुई है. हाइवे पर घना कोहरा छाया हुआ है. इस घने कोहरे में एक के पीछे एक गाड़ियां टकराई हुई दिख रही है. गाड़ियों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ गाड़ियों के बोनट तक अंदर धंस गए. एक मारुति ईको का जो हाल हुआ है, उसे देख तो कोई भी डर जाएगा. ये पहली बार नहीं कि जब कोहरे की वजह से सड़क पर गाड़ियां इस तरह टकराईं हो, इससे पहले भी कोहरे की वजह से कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं.
कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स भी लेट
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाये रहने के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई, जिससे हवाई और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें लेट हैं और 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे से घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही. इस बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री कम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.