जंगल में हुई तबाही का दिल दहला देने वाला मंजर, कलेजा चीर देगा आग की लपटों से बचकर भागते हिरण के बच्चे का वीडियो

Los Angeles Forest Fire Video: इंटरनेट पर इन दिनों लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में लगी आग के वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं. इस आग के मंजर को देखकर यकीनन किसी का भी दिल दहल उठेगा. दरअसल, ये आग अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में लगी है, जिसने देखते ही देखते ऐसा विकराल रूप लिया की, देखने वालों की रूह कांप उठी. यह आग बीती मंगलवार रात को लगी, जो अब तक हजारों एकड़ में फैल चुकी है. इस भीषण आग ने न केवल हजारों संरचनाओं को तबाह कर दिया है, बल्कि वहां रहने वाले वन्यजीवों को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. इन सबके बीच जंगल की आग से खुद को बचाते हुए एक हिरण के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का दिल पसीज रहा है.

यहां देखें वीडियो

जंगल में लगी आग का दिल दहला देने वाला मंजर (Los Angeles Fire)

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी इस आग के कारण पर्यावरण को तो नुकसान पहुंच ही रही है साथ ही वन्यजीवों की जान भी खतरे में पड़ गई है. रूह कंपा देने वाले इस वायरल वीडियो को देखकर आप वन्यजीवों के हाल का अंदाजा लगा ही सकते हैं. पैलिसेड्स जंगल में लगी इस दिल दहला देने वाली आग ने वहां के निवासियों और वन्यजीवों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आग इतनी विकराल है कि इसे बुझाने के लिए सैकड़ों दमकलकर्मी और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. तेज हवाओं और सूखी वनस्पतियों के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे हालात काबू में लाना बेहद कठिन हो गया है.  

हिरण के बच्चे का वायरल वीडियो (baby deer fleeing los angeles wildfire video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिरण का बच्चा आग से घिरा हुआ है और खुद को बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ रहा है. उसकी मासूमियत और बचने की जद्दोजहद ने इंटरनेट पर लोगों को इमोशनल कर दिया है. इस वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति की यह विनाशलीला देखकर दिल टूट गया. इस हिरण के बच्चे की हिम्मत काबिल-ए-तारीफ है.” दूसरे यूजर ने कहा, “हमें इन जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए. यह हमारी जिम्मेदारी है.”  

आग का असर और राहत कार्य जारी (los angeles fire deer video)

लॉस एंजिल्स के अधिकारियों ने कई इलाकों में आपातकाल घोषित कर दिया है. हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि, आग ने जंगल के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है, जिससे जानवरों का जीवन संकट में पड़ गया है. X पर यह वीडियो @JWheelertv नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘दुखद 10 हजार एकड़ जंगल में आग लगने की वजह से @NBCLA के फुटेज में एक हिरण को अल्टाडेना से भागते हुए दिखाया गया है.’ इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- जंगली भैंसे ने शेर को दिन में दिखाए तारे

Source link

baby deer fleeing los angeles wildfire videobaby deer los angeles wildfire videocalifornia fire deer videoCalifornia Wild fireForest Fire Updatesheartbreaking videosLos Angeles firelos angeles fire deer videolos angeles fire videoLos Angeles Forest Fire Videolos angeles wildfirelos angeles wildfire videosPalisades Forest FirePalisades wildfirePalisades wildfire videostrendingViralViral Deer VideoViral VideosWildlife Rescueकैलिफोर्निया आग हिरण का वीडियोकैलिफोर्निया जंगल की आगकैलिफोर्निया जंगल फायर वीडियोकैलिफोर्निया जंगल में आगकैलिफोर्निया फायर वीडियोपैलिसेड्स जंगललॉस एंजिल्स आगलॉस एंजिल्स जंगल में आगवन्यजीव संकटवायरल हिरण वीडियो