शादी का अनोखा फरमान, DJ की धुन पर नहीं टकराएंगे जाम…तो हो जाएंगे मालामाल

पंजाब के बठिंडा में अनूठी पहल, सरपंच का शादी को लेकर अनोखा फरमान

पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने और डीजे से दूर रहने वाले परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि, यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची और शराबखोरी से रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किया गया है.

कौर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में विवाह समारोह के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, वहां झगड़े शुरू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजाने से छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होती है. कौर ने कहा, ”हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे. बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है.

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

Source link

00021 हजार रुपये देने की घोषणाalcoholBathinda villageBathinda village announces Rs 21000DJholding weddings without alcoholMarriagemarriage without alcoholmarriage without alcohol DJMarriage without alcohol in Bathindamarriage without alcohol in bathinda punjabmarriage without DJmarriage without dj in bathinda punjabPunjabpunjab unique marriageRs 21000 Prizevillage announces Rs 21000 for holding weddings without alcoholweddings without alcohol DJweddings without alcohol in Bathinda Punjabपंजाबपंजाब मैरिज न्यूजबठिंडाबठिंडा पंजाब बिना डीजे के शादीबठिंडा पंजाब बिना शराब के शादीबठिंडा शादी न्यूजबिना DJ-शराब के शादी करने पर मिलेंगे ₹21बिना शराब डीजे के शादी