मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एलन मस्क को दिया जवाब, कहा, भारत में हैक नहीं की जा सकती है EVM


नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने उन आरोपों को नकार दिया है, जिसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हैक किया जा सकता है. आयोग का कहना है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है.दरअसल बीते साल लोकसभा चुनाव  का परिणाम आने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक और दुनिया के सबस रईस व्यक्ति एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. 

क्या कहा था एलन मस्क ने

मस्क ने 15 जून 20224 को किए एक ट्वीट में कहा था कि ईवीएम का इस्तेमाल खत्म कर देना चाहिए. इसके किसी इंसान या आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिए हैक किया जा सकता है. 

चुनाव आयोग का जवाब

मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के लिए बुलाई गए संवाददाता सम्मेलन में राजीव कुमार ने इन आरोपों पर जवाब दिए.मुख्य चुनाव आयुक्त ने हालांकि किसी व्यक्ति का नाम तो नहीं लिया. लेकिन इशारे-इशारे में ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक तकनीकविद हैं, जो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कहा कि वो जो बात कह रहे हैं, वह अमेरिका में तो हो सकता है, जहां अलग-अलग इलेक्ट्रानिक तरीके से मतदान कराया जा सकता है. वहां की मशीने इंटरनेट से जुड़ी रहती हैं. लेकिन भारत में ऐसा संभव नहीं है. 

चुनाव आयोग ने कहा कि भारत के ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है.उन्होंने कहा कि ईवीएम में कोई बग या वायरस नहीं है.उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कई बार यह कह चुका है कि इसे हैक नहीं किया सकता है. यह आरोप बेबुनियाद है.

ये भी पढ़ें: दादी बच्चे के लिए पूरी तरह अजनबी…: पोते की कस्टडी पर अतुल सुभाष की मां को SC से राहत नहीं



Source link

Arvind KejriwalDelhi Assembly Election 2025Delhi election 2025election commission of indiaElectronic Voting MachineElon MuskEVMspacexSupreme courtTeslaUS Presidential electionईवीएमएलन मस्कचुनाव आयोगदिल्ली इलेक्शन 2025दिल्ली चुनाव 2025दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025