देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के अब तक 6 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे संबंधित सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बिहार पीएससी (BPSC) प्रिलिम्स परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका में परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी और निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए हैं.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. इस पोर्टल का उद्देश्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को साइबर और वित्तीय अपराधों में अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहायता प्रदान करना है, जिससे आपराधिक मामलों में वैश्विक सहयोग बढ़ सके.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को सुरक्षाबलों की एक बख्तरबंद गाड़ी को निशाना बनाकर IED ब्लास्ट किया. बस्तर रेंज के IG ने इस हमले की पुष्टि की है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 9 जवान शहीद हो गए हैं.