महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी, UP पुलिस ने वीडियो जारी कर बताया कैसे बचें


लखनऊ:

महाकुंभ में होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से साइबर ठगी की जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो जारी की है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए यूपी पुलिस ने लिखा महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें! सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. इसके साथ ही यूपी पुलिस ने प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची भी शेयर की है.

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 40 से ज्यादा वेबसाइट चिन्हित कर चुकी है. जिनके जरिए ठगी की जा रही थी. दरअसल साइबर जालसाजों ने नामी कंपनियों से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बनाई थी. इन वेबसाइट में लुभाने ऑफर देकर लोगों से ठगी की जा रही थी. प्रसाद बुकिंग के नाम पर भी लोगों से ठगी हो रही थी.

60 हजार से अधिक लोगों को बनाया शिकार

नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा में साइबर जालसाजों इन वेबसाइट के जरिए उन लोगों को निशाना बनाया है जो कि महाकुंभ जाने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले तीन सालों में 62 हज़ार लोग ठगी का शिकार हुए हैं.

 बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेजी से चल रही है. 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में कुछ दिन बचे हैं. हर 12 साल में एक विशेष स्थान पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में लाखों-करोड़ों साधु-संत और श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैंय मान्यता के अनुसार, कुंभ मेले में स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है.


Source link

cyber crime kumbhkumbh 2025Maha kumbh 2025उत्तर प्रदेश पुलिसमहाकुंभ साइबर क्राइमसाइबर क्राइम महाकुंभ