CBSE ने ग्रुप बी और सी पदों पर निकाली भर्ती, 212 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास वाले योग्य


नई दिल्ली:

CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ग्रुप बी के ग्रुप सी के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद सुपरिंटेंडेंट और  जूनियर असिस्टेंट के लिए हैं. इस सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. 

CBSE Recruitment 2025: नोटिफिकेशन 

CBSE Recruitment 2025:  अप्लाई लिंक

CBSE Recruitment 2025: रिक्तियों का विवरण

सीबीएसई भर्ती 2025 अभियान के जरिए कुल 212 पदों को भरा जाएगा. इसमें सुपरिंटेंडेंट पे लेवल-6 के 142 पद और जूनियर असिस्टेंट पे लेवल-2 के 70 पद शामिल हैं. पदों की संख्या में बदलाव हो सकता है. 

CBSE Recruitment 2025:  मंथली सैलरी

सुपरिंटेंडेंट का मासिक वेतन 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक होगा, जबकि जूनियर असिस्टेंट को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये के बीच वेतन मिलेगा.

CBSE Recruitment 2025: जरूरी योग्यता 

सुपरिंटेंडेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. इसके साथ ही कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लिकेशन (विंडोज़, एमएस ऑफिस, बड़े डेटाबेस को संभालना, इंटरनेट )  पर काम करने का अनुभव होना चाहिए. 

RRB JE CBT 1 Result 2024: आरआरबी जेई सीबीटी 1 रिजल्ट जल्द होगा जारी, 16 से 18 दिसंबर तक चली थी परीक्षा

जूनियर असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति (35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. प्रत्येक शब्द के लिए औसतन 5 की दबाने पर 10500 केडीपीएच/9000 केडीपीएच के बराबर है).

CBSE Recruitment 2025: अधिकतम उम्र 

सुपरिंटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. वहीं जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

RRB ALP रिजल्ट 2024 जल्द, सीबीटी 1 कट-ऑफ मार्क्स, मेरिट लिस्ट और Scorecard पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया और नियुक्ति

सीबीएसई भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए किया जाएगा. नोटिफिकेशन में बताया गया है, सभी चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड के किसी भी कार्यालय- क्षेत्रीय कार्यालय, उत्कृष्टता केंद्र/एसीसीपीडी रायबरेली। वर्तमान में, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, दुबई, गुवाहाटी, नोएडा, पटना, पंचकुला, पुणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और एसीसीपीडी रायबरेली में नियुक्त किया जाएगा.

CBSE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है, जबकि एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी,भूतपूर्व सैनिक और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. 


Source link

 Government Jobs   CBSECBSE 2025CBSE boardcbse board recruitmentcbse careerscbse jobscbse juior asistant salarycbse Junior AssistantCBSE RecruitmentCBSE Recruitment 2025cbse recruitment 2025 apply onlineCBSE Recruitment for Superintendent and Junior Assistant postcbse recruitment junior assistantcbse Superintendentcbse Superintendent and Junior Assistantcbse superintendent recruitmentcbse superintendent salarycbse vacancyjob in cbsejoin in cbse