Golden Globe 2025 में भारत का नाम रौशन कर रही All we imagine as light को इस OTT प्लैटफॉर्म पर देख सकते हैं आप


नई दिल्ली:

कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचाने के बाद पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट अब ओटीटी पर आ चुकी है. बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म में से एक डिज्नी हॉटस्टार पर पायल कपाड़िया की ये फिल्म आ चुकी है. All we imagine as light 3 जनवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “फेस्टिवल दे कान्स ग्रैंड प्रिक्स विजेता 2024 और 2 गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेशन के साथ – पायल कपाड़िया की शानदार क्रिएशन – ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट, 3 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. एक ऐसी फिल्म जिसे आप मिस नहीं कर सकते!”

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने एक प्रेस नोट में अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को आप सभी से मिले प्यार से मैं बेहद रोमांचित हूं. एक सफल थियेट्रिकल परफॉर्मेंस के बाद, मुझे खुशी है कि अब यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखने के लिए अवेलेबल होगी. मैं इसे अब बड़े लेवल पर दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं.” अब ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट 82वें गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट मोशन पिक्चर नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट डायरेक्शन – मोशन पिक्चर कैटेगिरी में नॉमिनेटेड है.

इस पर पायल का कहना था, “मैं इस नॉमिनेशन से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और इस वैलिडेशन के लिए HFPA की आभारी हूं. यह उन सभी का जश्न है जिन्होंने इस फिल्म पर इतनी लगन से काम किया.”

मिले कई अवॉर्ड

ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने फिल्म जगत में कई अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का नाम दिया गया और गोथम अवार्ड्स में इसी कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता. इसने साइट एंड साउंड मैगजीन की साल की 50 बेस्ट फिल्मों की एनुअल लिस्ट में भी टॉप पोजीशन हासिल की. मई 2024 में ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने कान फिल्म महोत्सव में ग्रैंड प्रिक्स जीतकर इतिहास रच दिया.

मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म का डिस्ट्रिब्यूशन अमेरिका में जेनस फिल्म्स और साइडशो ने किया. राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया ने नवंबर में भारत में फिल्म रिलीज की थी.



Source link

All We Imagine As LightAll We Imagine As Light OTTgolden globes 2025Payal KapadiaPayal kapadia golen globes