सोने से लदी दुल्हन, कैश से भरा बैग, चीनी शादी में दूल्हा दुल्हन के इस ठाठ को देख फटी रह जाएंगी आंखें

रईसों की शादी हमेशा ही आम लोगों को अट्रैक्ट करती है. उनके घर की शादी में डेकोरेशन कैसा हुआ? दूल्हा-दुल्हन का लिबास कैसा था? शादी का मेन्यू क्या था? और खासतौर से दूल्हा दुल्हन को क्या-क्या तोहफे मिले, सिर्फ रईस ही क्यों….आम से आम व्यक्ति भी ये कोशिश करता है कि अपने बच्चों की शादी में वो अपनी हैसियत से ज्यादा गिफ्ट दे सके, ताकि बच्चों का फ्यूचर बेहतर हो. इस मामले में चीन की एक शादी का वायरल वीडियो आपको हैरान कर सकता है. इस वायरल वीडियो में न सोने की कमी है न कैश की.

चीनी शादी का वायरल वीडियो

ग्लोबल इंफॉर्मर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन के मुताबिक ये चीन के एक परिवार की शादी का वीडियो है, जिसमें सोने यानी कि गोल्ड और कैश की कोई कमी नजर नहीं आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीनी वेडिंग का लिबास पहने दुल्हन खड़ी है. उसकी पूरी ड्रेस गोल्डन कलर की है. उसे पहले कंगन गिफ्ट किए जाते है, जो काफी चौड़े और बड़े हैं. दोनों हाथों में उसे कंगन पहनाने के बाद दूल्हे के गले में भी सोने की मोटी सी चेन पहनाई जाती है. इस के बाद बारी आती है कैश की. रेड ड्रेस पहनी महिला एक रेड कलर का ब्रीफकेस निकलती है. वो ब्रीफकेस भी कैश से ही भरा होता है. इसके बाद वो एक बैग से भी कुछ सामान निकालती है. ये सामान कुछ और चीज नहीं, बल्कि कैश ही है. महिला बहुत सारा कैश निकालकर पहले वाले ब्रीफकेस में रख देती है.

यहां देखें वीडियो

दुल्हन है या थैनोस वूमेन

इस वीडियो को देखकर बहुत सारे यूजर्स नए कपल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स तोहफे में मिल रहे गिफ्ट और कैश को देखकर हैरान हैं. दुल्हन के हाथ में पहनाए गए बहुत चौड़े कंगन को देखकर यूजर्स उसे एवेंजर मूवी के विलेन थानोस के हैंड गियर से भी कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ये देखकर ऐसा लग रहा है जैसे थैनोस वूमेन हो.

ये भी पढ़ें:- श्मशान गृह की अनोखी नौकरी

Source link

BrideChinese weddingChinese wedding viral videoDulhanGold and cash giftGold in Chinese wedding viral videoshadishadi ka videoviral videoviral wedding videosWeddingचीन शादी का वायरल वीडियो