उर्वशी रौतेला की फिल्म का जो गाना हुआ ट्रोल आया उसका ट्रेलर, डाकू महाराज में दिखी बॉबी देओल की झलक, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

Daaku Maharaaj Trailer: यूट्यूब पर आया डाकू महाराज का ट्रेलर


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला 12 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा की अपकमिंग फिल्म डाकु महाराज में नजर आने वाली हैं. संक्रांति के पर्व पर आ रही इस फिल्म में बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना दबीबी दबीबी रिलीज हुआ था, जिसमें उर्वशी रौतेला के एनबीके (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ डांस ने लोगों का ध्यान खींचा था. जहां फैंस ने तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने इसे वल्गर बताया. लेकिन अब गाने से बिल्कुल हटके डाकू महाराज का ट्रेलर सामने आ गया है. 

बॉबी कोली द्वारा निर्देशित एनबीके की डाकू महाराज की कहानी एक साहसी डाकू की है, जो शक्तिशाली विरोधियों के साथ संघर्ष के बीच जिंदा  रहने और अपना क्षेत्र स्थापित करने के लिए संघर्ष करता है. ट्रेलर में उर्वशी रौतेला के अलावा नंदमुरी बालकृष्ण का एक्शन अवतार देखने को मिला है. जबकि बॉबी देओल की भी झलक देखने को मिली है. 

100 करोड़ के बजट में बनी डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला, नंदमुरी बालकृष्णा और बॉबी देओल के अलावा पायल राजपूत और प्रज्ञा जायसवाल नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को देखते ही जहां फैंस ने ब्लॉकबस्टर कह दिया है तो वहीं लोग गेम चेंजर को टक्कर देने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

बता दें, बॉबी देओल की इससे पहले महंगे बजट की फिल्म कंगुवा रिलीज हुई थी, जिसमें सूर्या लीड रोल में थे. जबकि देओल विलेन की भूमिका में नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह डिजास्टर साबित हुई थी. 


Source link

Bobby DeolDaaku maharaaj lyricsDaaku maharaaj songsDaaku maharajDaaku maharaj castDaaku maharaj songsDaaku maharaj trailerDaaku maharaj trailer in youtubeDabidi DibidiDabidi Dibidi SongDabidi dibidi song from daaku maharaajNandamuri BalakrishnaNBKNBK 109 Bobby DeolNBK 109 heroine nameNBK 109 nameNBK109 budgetNBK109 music directorUrvashi Rautela