17 की उम्र में रचाई पहली शादी, फिर 40 में बनीं मां, अब 47 साल की इस एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी


नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्हें असली पहचान फिल्म देव डी से मिली थी. इस फिल्म के बाद से माही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही माही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. माही ने 17 साल की उम्र में पहली शादी कर ली थी. अब वो दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और उनकी एक क्यूट सी बेटी भी है. आइए आपको माही की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं.

17 की उम्र में की पहली शादी

माही ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया था.2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, माही गिल ने खुलासा किया कि जब उनके बीच चीजें काम नहीं कर सकीं, तो उन्होंने अपने पहले पति से अलग होने का फैसला किया. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फेल शादी का कारण यह था कि वह उस समय बहुत छोटी और इमैच्योर थीं.

2019 में किया बेटी का खुलासा

अपनी फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के प्रमोशन के दौरान माही ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं और उनकी एक बेटी भी है. माही ने कहा था- मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक बेटी की मां हूं. हां, मैं अभी तक शादीशुदा नहीं हूं, जब मैं शादी करना चाहूंगी, मैं करूंगी. इस साल अगस्त में, मेरी बच्ची तीन साल की हो जाएगी. उसका नाम वेरोनिका है. वह मेरे साथ रहती है. मेरा एक बॉयफ्रेंड है. वो कैथोलिक नहीं है. वह एक व्यवसायी है. 2019 में, माही को रवि केसर के साथ देखा गया था, और खबरें थीं कि दोनों डेटिंग कर रहे थे. हालांकि, कुछ साल बाद, 2023 में, माही गिल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह रवि केसर से शादी कर चुकी हैं.



Source link

Dev ddev d actressdev d castlook then and nowmahi gillMahie GillMahie Gill daughterMahie Gill ex husbandMahie Gill husband nameMahie Gill instagramMahie Gill latest movieMahie Gill moviesMahie Gill new seriesmahie gill weddingमाही गिल