नई दिल्ली:
दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. ये मौसम का दूसरा दिन है, जब दिल्ली घने कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नजर आ रही है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर है, ड्राइविंग करते समय 10 मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो पा रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन कोहरे की चादर छाई रहेगी. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में लोगों को घने कोहरे की मार को झेलना पड़ा. शुक्रवार को दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 भी रही. बता दें कि पूरे उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
उत्तर भारत पर कोहरे की मार…
- मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
- उत्तर भारत के सभी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य है.
- दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई है.
- कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण 100 से ज्यादा उड़ाने प्रभावित हुई हैं.
- दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी तक 30 उड़ानों को रद्द किया गया है, इनमें सबसे ज्यादा इंडिगो की उड़ाने हैं.
कोहरे से थमी रफ्तार
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी घट गई है. विजिबिलिटी घटने से यात्री सेवाओं पर असर पड़ा है. सड़कों पर गाडि़यां बहुत धीमी गति से चल रही हैं. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई फ्लाइट और ट्रेन लेट चल रही हैं. स्पाइसजेट और इंडिगो की कई फ्लाइट प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेन लेट चल रही हैं. 10 से अधिक ट्रेन का समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.
#WATCH | Delhi | A dense layer of fog blankets the national capital as a cold wave grips the city.
(Visuals from Nehru Park) pic.twitter.com/hPORfgVMVx
— ANI (@ANI) January 4, 2025
इन ट्रेन के समय को किया गया परिवर्तित
- 22436 नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 जाने की बजाय अब 10:40 पर जाने का अनुमान
- 22416 वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 14 घंटा लेट
- 22435 न्यू दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 17 मिनट लेट
- 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे 14 मिनट लेट
- 12427 आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे 9 मिनट लेट
- 14005 लिछवी एक्सप्रेस 3 घंटा 33 मिनट लेट
- 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3 घंटा 6 मिनट लेट
- 15658 ब्रह्मपुत्र मेल 3 घंटे 52 मिनट लेट
- 1255 गोरखधाम एक्सप्रेस 3 घंटा 41 मिनट लेट
- 15733 फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे 23 मिनट लेट
- 12275 प्रयागराज नई दिल्ली हमसफर 2 घंटे 50 मिनट लेट
- 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट लेट
- 12451 श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटा 20 मिनट लेट
- 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 5 घंटे 10 मिनट लेट
- 12303 पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे 13 मिनट लेट
- 14205 अयोध्या एक्सप्रेस 2 घंटे 47 मिनट लेट
- 12391 श्रनजीवी तीन घटे 58 मिनट लेट
- 14623 पकलकोट 3 घंटे 56 मिनट लेट
- 12919 मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे 27 मिनट लेट
- 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस 3 घंटा 1 मिनट लेट
- 12615 जीटी एक्सप्रेस 4 घंटे 12 मिनट लेट
- 12429 लखनऊ एसी स्पेशल एक घंटा 54 मिनट लेट
- 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 57 मिनट लेट
- 12456 बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे 42 मिनट लेट
- 11057 दादर 3 घंटे 39 मिनट लेट
सबकुछ ‘गायब’, सिर्फ धुंआ-धुंआ
दिल्ली-एनसीआर के लोग आज जब घरों से बाहर निकले या खिड़कियों से झांका, तो उन्हें सबकुछ ‘गायब’ नजर आया. 10 मीटर दूर की इमारतें गायब हैं, नीचे खड़ी कारें भी नजर नहीं आ रहीं… नजर आ रहा है, तो सिर्फ कोहरा. जहां हरियाली ज्यादा है, वहां और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कई जगह ये कोहरा डरा रहा है, क्योंकि ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलना सेफ नहीं है. ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा काफी बढ़ गया है.
दिल्ली में कोहरे की मार, कुछ दिन रहेगी बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक, कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली में आज ‘बेहद घना कोहरा’ छाया रहेगा. कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा. दिल्ली के पालम स्टेशन पर 0 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है और सफदरजंग में 50 मीटर. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा.
दिल्ली में उड़ानों पर कोहरे की मार
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शनिवार को 0 है, जिससे काफी उड़ानें रद्द हो रही हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को कोहरे के बीच होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा, ‘सर्दी पूरे जोरों पर है, उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के कोहरे की स्थिति देखी जा रही है. कुछ दिनों में कोहरा घना हो सकता है, जबकि हल्का कोहरा अभी भी उड़ान कार्यक्रम को प्रभावित कर रहा है. सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जाँच करें. यदि आपकी उड़ान रद्द हो गई है, तो आप वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुनने या सुविधाजनक तरीके से रिफंड का दावा करने के लिए https://bit.ly/3MxSLeE पर जा सकते हैं.
वहीं स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को सतर्क करते हुए कहा, ‘दिल्ली (डीईएल) में खराब मौसम (खराब दृश्यता) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://spicejet.com/#status के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
ये भी पढ़ें :- सड़क से आसमान तक थम सी गई रफ्तार, ट्रेने हुईं लेट तो फ्लाइट्स पर भी पड़ा असर, कोहरे ने बढ़ाई टेंशन