Live Updates: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘ग्रामीण भारत महोत्सव 2025’ का उद्घाटन


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह 10:30 बजे ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए यह महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसका विषय ‘विकसित भारत 2047 के लिए एक सुदृढ़ ग्रामीण भारत का निर्माण’ है. इस महोत्सव का आदर्श वाक्य “गांव बढ़े, तो देश बढ़े” है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में शनिवार को कामकाजी महिला छात्रावास ‘सुषमा भवन’ और पशु चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

Source link

breaking newsHindi Newsindia news livekhabar newsLatest News in HindiLive Updatesndtv indiaPM Narendra ModiRural India Festival 2025top newsएनडीटीवी इंडियाखबर लाइग्रामीण भारत महोत्सव 2025ताजा खबरपीएम नरेंद्र मोदीब्रेकिंग न्यूज़हिंदी न्यूजहिंदी समाचारहिन्दी खबर