यूपी: मोबाइल चोरी के आरोप में बच्चे को खंभे से बांध बेरहमी से पीटा; फिर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई है. इसके बाद उसके कपड़े उतरवाकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी गई और फिर खंभे से बांधकर पिटाई की गई इतना ही नहीं, खुद पीड़ित को पुलिस ने रात भर थाने में बैठाए रखा और गरीब पिता को धान बेचकर अपने बेटे को छुड़ाने के लिए पैसे देने पड़े. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

दबंगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए एक बच्चे को उसके घर से उठा लिया. वहां से बच्चे को ग्राम प्रधान के घर लाकर दबंगों ने जमकर पिटाई की. कड़ाके की ठंड में कपड़े उतरवाकर हाथ बांध दिए और बेरहमी से डंडे से पिटाई की. इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने पत्थर पर पटककर बिजली के पोल में रस्सी से बांध प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. ठंड में बिजली के खंभे से घंटों तक बच्चा बंधा रहा और लोग तमाशा देखते रहे. यह पूरा मामला मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के बरडीहा कला सरहरा गांव का है.

एक तरफ बच्चे के साथ अन्याय हुआ तो दूसरी तरफ़ आरोपियों पर कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने मासूम बच्चे को रात भर थाने में बिठा दिया. सुबह पिता ने धान बेचकर बेटे को छुड़वाकर अस्पताल पहुंचाया. जब यह सब हो गया तब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और आरोपियों को गिरफ़्तार तो कर लिया गया.



Source link

  प्राइवेट पार्ट में मिर्ची मिर्जापुर पुलिसChild beatenChilli in private partMirzapur NewsMirzapur PoliceMobile stolenup newsबच्चे की पिटाईमिर्जापुर न्यूजमोबाइल चोरीयूपी समाचार