बी ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली यह ईरानी लड़की कैसे बनी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, जिनके लिए खूब रोए थे राजेश खन्ना

एक ऐसी अभिनेत्री जो किसी डॉल की तरह बेहद खूबसूरत थीं. बात अभिनय की हो या डांस या उनके चुलबुले अंदाज की, अपने समय में उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना दिया. उनका स्टारडम कुछ ऐसा था कि उस दौर के सुपरस्टार्स उनके साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे. हिंदी सिनेमा में इस अदाकारा को सुपरस्टार का दर्जा हासिल था. लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इस एक्ट्रेस के जीवन में एक दौर ऐसा भी था. जब इस खूबसूरत अभिनेत्री ने बी ग्रेड फिल्मों में काम किया. सेट पर उन्होंने नौकरानी समेत कई छोटे मोटे रोल किए. उस दौर के बड़े स्टार्स उनसे बात तक करना पसंद नहीं करते थे.

दरअसल एक्ट्रेस मुमताज के पिता अब्दुल सलीम अस्कारी ईरान से थे. उनकी मां हबीब आगा और उनके पिता का वर्ष 1947 में मुमता के जन्म के ठीक एक साल बाद तलाक हो गया. ऐसे में मुमताज की मां उन्हें लेकर अपने पिता के घर चली गईं, जहां मुमताज का पालन पोषण हुआ. लंबे समय तक उनके परिवार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते मुमताज और उनकी बहन मल्लिका ने सिनेमा में काम करने का फैसला लिया. मुमताज ने 13 साल की उम्र में फिल्म सोने की चिड़िया में काम किया. यह फिल्म 1958 में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनका रोल इतना छोटा था कि किसी ने  नोटिस तक नहीं किया.

बाद में वह पहलवान से अभिनेता बने दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद में नजर आईं. यह फिल्म 1963 में रिलीज हुई थी. यह एक बी ग्रेड फिल्म थी. एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि कुछ हद तक,मैं कह सकती हूं कि मेरे करियर को दारा सिंह ने बनाया है. वह 16 एक्शन फिल्मों में बतौर लीड रोल मे नजर आईं, जिसमें फौलाद, वीर भीमसेन, टार्जन कम्स टू देल्ही, सिकंदर-ए-आजम, रूस्तम-ए-हिंद, राका और डाकू मंगल सिंह शामिल हैं. इन सब में उन्होंने दारा सिंह के साथ काम किया. कहा जाता है कि साथ काम करते हुए दारा सिंह और उनसे प्यार हो गया था. हालांकि मुमताज को इसके बाद एक के बाद एक फिल्में मिलती चली गईं और वह दारा सिंह से दूर होती गईं. बाद में दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड ने मुमताज को उनसे छीन लिया.

उस दौर में वह 2 से ढाई  लाख रुपए लेती थी. तब फिल्मों में उनकी भूमिका कुछ रोमांटिक दृश्यों और कुछ गानों के लिए होती थी. लीड रोल में वह राजेश खन्ना के साथ फिल्म दो रास्ते में नजर आईं. यह फिल्म 1969 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन उन पर फिल्माए गए गाने बेहद पसंद किए गए. राज खोसला की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से वह स्टार बन गईं. उस साल राजेश खन्ना के साथ उनकी फिल्में दो रास्ते और बंधन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी.

मुमताज ने ‘दो रास्ते’, ‘आप की कसम’, ‘प्रेम कहानी’, ‘दुश्मन’, ‘रोटी’, ‘फौलाद’, ‘आंधी और तूफान’, ‘टार्जन एंड किंगकॉन्ग’, ‘बॉक्सर’, ‘जवान मर्द’ जैसी करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और इनमें से अधिकतर सफल रहीं.

राजेश खन्ना के साथ वह कुल 10 फिल्मों में नजर आईं. दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते थे. कहा जाता है कि मुमताज की शादी पर राजेश खन्ना खूब रोए थे. मुमताज ने वर्ष 1974 में कारोबारी मयूर माधवानी से शादी कर ली. उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और लंदन चली गईं.  राजेश खन्ना मुमताज को काफी पसंद करते थे. राजेश खन्ना मुमताज के इंडस्ट्री छोड़ने और पति के साथ लंदन में बसने के फैसले से आहत थे. दशकों बाद, पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि काका के करीबी लोगों ने उन्हें बताया कि मयूर माधवानी से शादी करने के बाद वह बेहद दुखी थे. मैं तब भारत में नहीं थी, लेकिन बाद में उनके करीबी लोगों ने मुझे बताया कि जब मैंने शादी की और भारत छोड़ दिया,तो काका ने कहा, मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया है.

उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हैं. उनकी एक बेटी नताशा की शादी एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान से हुई है. आपको बता दें कि मुमताज को साल 2002 में 52 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. इलाज के बाद वह ठीक हो गईं. वह अब अपने हेल्थ और फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं. अब भी वह बेहद खूबसूरत और फीट दिखती हैं. वह अब लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं, लेकिन वह अक्सर इंडिया भी आती रहती हैं.


Source link

Mumtazmumtaz actressmumtaz actress newsmumtaz affairsMumtaz all moviesmumtaz amitabh friendshipmumtaz childhood photoMumtaz Dara Singh Moviesmumtaz daughter tanyamumtaz Fardeen khanmumtaz moviesmumtaz rajesh khannamumtaz rajesh khanna movies